बिहार सरकार में मंत्री रहे ललितेश्वर शाही का जयंती समारोह मनाया गया, VIP ने पद्म पुरस्कार देने की मांग की

Bihar news: बिहार केशरी डॉ. श्री कृष्ण सिंह के सरकार में मंत्री रहे ललितेश्वर प्रसाद शाही का जन्म जयंती समारोह श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में मनाया गया. इस मौके पर VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने केंद्र सरकार से शाही जी को पद्म पुरस्कार देने की मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 8:47 PM

पटना: स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी योद्धा और बिहार केशरी डॉ. श्री कृष्ण सिंह की सरकार में मंत्री रहे ललितेश्वर प्रसाद शाही का जन्म जयंती समारोह श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में मनाया गया. इस मौके पर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शाही की जयंती समारोह आयोजित करने के लिए उनकी बेटी डॉ. उज्जवला शाही को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन के जरिए हम आने वाली पीढ़ी को शाही के व्यक्तित्व और उनके कृतित्व से अवगत करा सकेंगे.

‘सच्चे समाज सुधारक थे शाही जी’

VIP नेता देव ज्योति ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रहने के बावजूद ललितेश्वर प्रसाद शाही जी सच्चे समाज सुधारक थे. शाही जी जातीय मान्यताओं से उपर व्यक्तित्व के मालिक थे. जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा व कृषि के क्षेत्र में समाज को बड़ा योगदान दिया था. उन्होंने आगे कहा कि शाही बाबू बिहार की राजनीति में एक वट वृक्ष की तरह छाया देने वाले कुशल राजनीतिज्ञ थे.

बिहार सरकार में मंत्री रहे ललितेश्वर शाही का जयंती समारोह मनाया गया, vip ने पद्म पुरस्कार देने की मांग की 2
‘शाही जी को पद्म पुरस्कार से नवाजे भारत सरकार’

देव ज्योति ने आगे कहा कि ललितेश्वर शाही जी से मिलने वाली प्रेरणा आज भी कई राजनीतिज्ञों को उनके कर्तव्यों से जोड़े रखा है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आज राजनीति के क्षेत्र में अवमूल्यन हुआ है, लेकिन शाही ऐसे आदर्श राजनीतिज्ञ रहे जिन्होंने बिहार के विकास और समस्त भारत को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए अपनी पूरी जिंदगी खपा दी. वीआईपी नेता ने केंद्र सरकार से ललितेश्वर प्रसाद शाही को पद्म पुरस्कार देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version