Bihar: बिहार में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के उपचुनाव में लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल इस चुनाव में राजद का गढ़ कही जाने वाली बेलागंज सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने जीत दर्ज की है. इस उपचुनाव में आरजेडी ने जहां बेलागंज के सांसद और बिहार सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे को टिकट दिया था. वहीं, जदयू ने मनोरमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था. चुनाव नतीजे आने के करीब एक हफ्ते बाद भी सुरेंद्र यादव अपने बेटे के हार पचा नहीं पा रहे हैं. शनिवार को उन्होंने सीएम को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें बेलागंज से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर मुझे बेलागंज से हरा देंगे तो मैं सांसदी से त्यागपत्र देकर राजनीति छोड़ दूंगा.
सरकारी तंत्र और धनबल से हारा बेटा: सुरेंद्र यादव
दरअसल, इन दिनों बिहार की राजनीति में राजद सांसद सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उपचुनाव में सरकारी तंत्र और धनबल का जमकर उपयोग किया गया. एक छोटे कस्बा बेलागंज में भारत सरकार से लेकर बिहार सरकार तक उतर गई. प्रशासन की पूरी फौज उतार दी गई. ऐसा चुनाव कभी नहीं देखा. कांग्रेस और अटल बिहारी वाजपेयी के राज में फेयर इलेक्शन होता था. लेकिन अब तो पुलिस की गुंडागर्दी चलती है या रुपए की बरसात की जाती है. बेलागंज के चुनाव में उनका बेटा सरकारी तंत्र और धनबल से हार गया.
मुख्यमंत्री ने हरा दिया तो छोड़ दूंगा राजनीति
वायरल वीडियो में सुरेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते दिख रहे हैं वो वीडियो में दावा करते है कि अगर सीएम नीतीश में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर मेरे खिलाफ बेलागंज से चुनाव लड़े. अगर उन्होंने मुझे चुनाव हरा दिया तो मैं जीवन भर के लिए राजनीति से संन्यास लेने के साथ ही लोकसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दूंगा. राजद नेता ने कहा कि मेरी चुनौती किसी अन्य मंत्री नहीं बल्कि सीधे सीधे नीतीश कुमार को है. नीतीश कुमार बीस साल से मुख्यमंत्री हैं पर जैसा चुनाव इस बार हुआ वैसा कभी नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें: Bihar: भाई देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद, बहन बनीं जज