BPSC अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज तो भड़का लालू परिवार, रोहिणी बोली- हर जुल्म का जवाब मिलेगा

BPSC: बीपीएससी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार ने लाठीचार्ज कर दिया. अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद लालू परिवार ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

By Prashant Tiwari | December 26, 2024 5:18 PM
an image

राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे  बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस कर्मियों नें छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा. अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली हुई है तो पूरी परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित किया जाए. जिससे सभी को बराबरी का मौका मिल सके. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अभ्यर्थियों के मुद्दे पर लालू परिवार ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है.

लालू यादव

छात्रों पर लाठीचार्ज करना गलत बात: लालू यादव

गुरुवार को  पत्रकारों से बात करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए. गलत बात है. सरकार गलत कर रही है. उसे अभ्यर्थियों की मांग पर विचार करना ही होगा.  

तेजस्वी

छात्रों पर जुल्म भ्रष्टाचार को छुपाने की: तेजस्वी

इस पूरे मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कदाचार के उजागर होने पर पटना स्थित बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित परीक्षा को रद्द कर सिर्फ उस केंद्र की पुनर्परीक्षा आयोजित कराना, सरकारी नियुक्ति प्रक्रियाओं में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश भर है.हमारी मांग है कि बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर एवं एक पैटर्न में बिना पेपर लीक के संपन्न कराई जाए. उम्मीद है कि अभ्यर्थियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा. 

रोहिणी आचार्या

हर जुल्म का जवाब मिलेगा

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के सामने सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मिडिया पर लिखा कि खुद पिकनिक यात्रा पर निकले फासीवादियों के पहरुआ पलटू कुमार मजे लूट रहे हैं और जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को लाठी डंडे से पिटवा रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की इच्छा रखने वालों पर लाठी चलवाना इस अहंकारी सरकार का चरित्र बन गया है. लाठी चार्ज का वीडियो और खबर के साथ रोहिणी आचार्या ने आगे लिखा है कि भ्रष्टाचार, अत्याचार, दमन और उत्पीड़न के हिमायतियों इंतजार करो, हर जुल्म का जवाब जल्द मिलेगा. बिहार हमेशा से अन्याय के खिलाफ प्रतिकार का सूत्रधार रहा है. 

इसे भी पढ़ें: BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग पर डटे अभ्यर्थी, ‘अफवाह’ और ‘जायज’ के बीच फंसा छात्रों का भविष्य

Exit mobile version