Bihar Politics: बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है कि प्रदेश में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. इसकी शुरुआत राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को किया था. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला हुआ है और सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए अगर वह साथ आते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी. हालांकि उनके प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया था. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह दो बार इधर-उधर जा चुके हैं अब वह कहीं नहीं जाने वाले. इस सवाल को लेकर जब मीडिया वालों ने लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से सांसद मीसा भारती से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों बड़े नेता हैं और इशारों में बात करते हैं.
बीजेपी नीतीश कुमार के नाम पर वोट लेना चाहती हैं: मीसा भारती
लोकसभा सांसद मीसा भारती मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले चुनाव में मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल करके वोट लेना चाहते हैं. लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि बीजेपी वालों को वोट नहीं मिलने वाला है.
लालू-नीतीश इशारों में करते हैं बात
वहीं, जब मीसा से लालू यादव के CM नीतीश को ऑफर देने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार देश के बड़े नेता है. दोनों लोग इशारों में बात करते हैं. वक्त आने पर सबको पता चल जाएगा कि बिहार में क्या होगा? नीतीश कुमार जी ने तेजस्वी को दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया है.
लालू यादव ने बुलाई है RJD की बैठक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने 18 जनवरी को पटना में एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस संबंध में पार्टी के महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष के आदेश पर यह बैठक बुलाई गई है और पार्टी के सभी बड़े नेताओं को इसमें शामिल होना आवश्यक है. बैठक उस वक्त बुलाई गई है, जब राजद प्रमुख ने बीते दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है. ऐसे में इस बैठक के सियासी मायने निकाले जाने लगे है.
बिहार में फिलहाल ये है समीकरण
विधानसभा के सियासी समीकरणों कि बात करें तो फिलहाल यहां के 243 सदस्यीय सदन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा के पास फिलहाल 78 विधायक हैं. गठबंधन में नीतीश कुमार की जदयू (JDU) के पास 45 सीटें हैं. सरकार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी- हम के चार विधायकों और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है. बता दें कि शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दावा किया था कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में खेला होगा और महागठबंधन की सरकार बन जाएगी.