पटना. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में 10 फरवरी को होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए लालू प्रसाद नौ फरवरी को पटना में आ जायेंगे. कार्यकारिणी में 26 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. राजद इस कार्यकारिणी की बैठक को लेकर व्यापक तैयारियां कर रहा है.
राजद के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पटना एयरपोर्ट और स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मेहमानों के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की तैनाती की जायेगी. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गांधी मैदान स्थित एक निजी होटल में आयोजित की जानी है. सभा स्थल का नाम शहीद जगदेव प्रसाद सभागार का नाम दिया गया है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन के मुताबिक तैयारी समिति की हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और श्याम रजक ने तैयारियों की समीक्षा की. प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देश पर तैयारी के सिलसिले में 10 समितियों का गठन किया गया है .
पटना शहर के मुख्य चौराहों और बाजारों में गेट, बैनर और पार्टी के झंडा से सजाया जा रहा है. राजद के मान्य नेताओं और व्यक्तित्वों के नाम पर शहर के मुख्य चौराहों पर दस तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. बैठक में पार्टी की तरफ से चलाये जाने वाले सघन स दस्ता अभियान,अगले सत्र के लिए पार्टी के संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम और राष्ट्रीय विभिन्न मामलों में राजद की भूमिका पर चर्चा भी होगी.