Video: राहुल गांधी ने लालू प्रसाद से सीखी राजनीतिक मसाला और सीक्रेट रेसिपी, देखें वीडियो

वीडियो में लालू प्रसाद से राहुल गांधी मटन बनाना सिख रहे हैं. इस दौरान लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ ‘राजनीतिक मसाला’ का मतलब भी समझाते नजर आ रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | September 2, 2023 10:17 PM

लालू प्रसाद अक्सर अपने अंदाज के लिए पसंद किए जाते हैं. महफिल किसी की हो लेकिन लालू प्रसाद उसमें बाजी मार लेते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मुंबई में हुई तीसरी बैठक के एक दिन बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ हुई एक खास मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर किया है. वीडियो में लालू प्रसाद से राहुल गांधी मटन बनाना सिख रहे हैं. इस दौरान लालू प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने हाथ का बना मटन खिलाने के साथ ‘राजनीतिक मसाला’ का मतलब भी समझाते नजर आ रहे हैं. लालू प्रसाद कांग्रेस नेता को कहते हैं कि संघर्ष करना चाहिए और अन्याय के खिलाफ लड़ना चाहिए.

यह वीडियो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास की है. मीसा भारती के अवास पर ही लालू प्रसाद ने राहुल गांधी के लिए मटन बनाया. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘लोकप्रिय नेता लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई.’

राहुल गांधी की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में आरजेडी प्रमुख यह कहते हैं कि उन्होंने यह मटन बिहार के गांव से मंगवाया है.वीडियो में राहुल गांधी लालू प्रसाद से पूछते हैं कि आपने पहली बार खाना बनाना कब सीखा? इस पर लालू प्रसाद कहते हैं कि ‘छह-साल की उम्र से खाना बनाना सीखा. मेरे भाई लोग पटना में काम करते थे, उनके साथ आया, वहीं पर हमने खाना बनाना सीखा.’ वीडियो में लालू प्रसाद यह भी कहते हैं कि बिहार के पकवानों के अलावा वह थाई फूड पसंद करते हैं. इसके बाद राहुल गांधी लालू प्रसाद से पूछते हैं कि इसमें क्या राजनीति है. इसपर सभी लोग हंसने लगते हैं. लालू प्रसाद कहते हैं कि बिना मिक्सिंग के कुछ भी नहीं हो सकता है. राहुल गांधी कहते हैं कि लालू प्रसाद जी मैं आपके राजनीतिक ज्ञान का बहुत सम्मान करता हूं.

Next Article

Exit mobile version