Loading election data...

लालू प्रसाद चार बजे जायेंगे दिल्ली, तेजस्वी व राबड़ी अस्पताल पहुंचे, मंगल पांडेय ने भी डॉक्टरों से की बात

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोपहर बाद शाम चार बजे के आसपास बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली ले जाने की तैयारी कर ली गयी है. पटना के पारस अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी करने सुबह करीब नौ बजे बेटे तेजस्वी अस्पताल पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 12:35 PM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोपहर बाद शाम चार बजे के आसपास बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली ले जाने की तैयारी कर ली गयी है. पटना के पारस अस्पताल में भर्ती लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी करने सुबह करीब नौ बजे बेटे तेजस्वी अस्पताल पहुंचे. 12 बजे के करीब पत्नी राबड़ी देवी भी पारस अस्पताल पहुंच गयी. शाम 4.30 बजे लालू प्रसाद अपने परिवार के साथ दिल्ली रवाना होंगे.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने लिया तैयारियों का जायजा

इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी का जायजा लेने पारस अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लालू की सेहत के बारे में जानकारी ली. साथ ही दिल्ली ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा के बारे में पूछा. उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव मदद की बात कही.

फिलहाल लालू यादव की तबीयत ठीक

लालू यादव से मुलाकात के बाद मंगल पांडे ने कहा कि हमने डॉक्टरों से बातचीत की. डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल लालू यादव की तबीयत ठीक है. अस्पताल में उनके लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध हैं, लेकिन यदि परिवार वाले चाहते हैं इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने खुद लालू यादव से मुलाकात की और नमस्कार किया.

Also Read: लालू यादव AIIMS में होंगे भर्ती, राजद सुप्रीमो को दोपहर बाद एयर एंबुलेंस से ले जाया जायेगा दिल्‍ली
तबीयत पहले से बेहतर

लालू की तबीयत को लेकर पारस अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया है कि लालू यादव की उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. फिलहाल तबीयत चिंता से बाहर है. लालू प्रसाद यादव का क्रिएटिनिन लेवल और शुगर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दिल्ली ले जाने की बात पर डॉक्टर ने कहा कि यह परिवार का फैसला है. दिल्ली ले जाया जाता है तो तमाम तैयारियां पूरी की जायेगी.

आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे

लालू प्रसाद पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गये थे. इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आयी थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल लालू यादव को आईसीयू में रखा गया है. लालू प्रसाद यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है. लोग अपने चहेते नेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version