Loading election data...

किडनी प्रत्यारोपण के लिए 24 नवंबर को सिंगापुर जायेंगे लालू प्रसाद, ऑपरेशन के वक्त साथ रहेंगे तेजस्वी यादव

किडनी प्रत्यारोपण के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर रवाना हो जायेंगे. लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए किडनी प्रत्यारोपण होना करीब-करीब तय माना जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 7:42 AM

पटना. किडनी प्रत्यारोपण के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर रवाना हो जायेंगे. लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए किडनी प्रत्यारोपण होना करीब-करीब तय माना जा रहा है. हालांकि, प्रत्यारोपण की तिथि सिंगापुर के चिकित्सकों के औपचारिक परीक्षण के बाद ही तय होगी.

28 या 29 नवंबर को ऑपरेशन प्रस्तावित है

राजद सूत्रों के मुताबिक 28 या 29 नवंबर को ऑपरेशन प्रस्तावित है. अपने पिता के ऑपरेशन के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जायेंगे. वैसे लालू यादव के साथ इस बार भी बड़ी बेटी मीसा भारती और राबड़ी देवी सिंगापुर जायेंगी. इसके अलावा भी कुछ पारिवारिक लोगों के सिंगापुर जाने की सूचना है.

जगदानंद को लेकर की जा सकती सकती है कोई घोषणा

इधर, राजद संगठन के जिला अध्यक्षों से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी गठन की तैयारियां जोरों पर हैं. कहा यहां तक जा रहा है कि जगदानंद सिंह के खराब स्वास्थ्य के मद्देनजर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसके लिए एक बार फिर कयास शुरू हो गये हैं. राजद सूत्रों के मुताबिक पार्टी संगठन इसको लेकर अच्छा -खासा गंभीर है. हालांकि, इस संदर्भ में अंतिम निर्णय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेना है.

छंट सकते है निर्णयों पर अनिश्चितताओं के बादल

इसलिए पूरी उम्मीद जतायी जा रही है कि सिंगापुर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से जुड़ी ऊहापोह और तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी घोषणा वे कर सकते हैं क्योंकि इस बार लालू प्रसाद इलाज के लिए सिंगापुर कुछ माह रह सकते हैं. फिलहाल इस हफ्ते राजद के संगठन संबंधी तमाम निर्णयों पर अनिश्चितताओं के बादल छंट सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version