Bihar Politics: लालू प्रसाद पर बीजेपी ने कसा तंज, परिवार को लेकर भी सम्राट चौधरी ने कही ये बात
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते लालू प्रसाद ने चारा घोटाला किया , जिसके कई मामले में वे आज भी सजायफ्ता है. पढ़िए परिवार को लेकर बीजेपी नेता ने और क्या कुछ कहा..
विवेकानंद जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से पटना के मिलर हाई स्कूल प्रांगण से प्रचार रथ को रवाना करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के प्रतीक है. सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद के साथ साथ उनके परिवार को भ्रष्टाचारी कहा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 1996 से लालू प्रसाद और उनका पूरा परिवार ईडी और सीबीआई की जांच को झेल रहा है. यह परिवार आदतन भ्रष्टाचारी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते लालू प्रसाद ने चारा घोटाला किया , जिसके कई मामले में वे आज भी सजायफ्ता है.
Also Read: Bihar Politics: शिक्षा मंत्री ने ‘मंदिर’ पर फिर दिए विवादित बयान, एनडीए का पलटवार, जदयू ने भी जतायी नाराजगी
रेलमंत्री रहते भी किया भ्रष्टाचार
चौधरी ने कहा कि फिर वे जब रेलमंत्री बने तो रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हथिया कर घोटाला किया. इससे यह साफ है कि वे भ्रष्टाचारी हैं. चौधरी ने लोकसभा चुनाव 2024 की चर्चा करते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले लोकसभा चुनाव में राजद का खाता नहीं खुल पाया था, उसी तरह से इस बार इंडी गठबंधन में शामिल दलों का बिहार में खाता नहीं खुलने वाला है.उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
बीजेपी ने प्रचार रथ रवाना किया
विवेकानंद जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से युवा समागम का आयोजन किया गया था. इसमें पूरे प्रदेश से हजारों युवा शामिल हुए. भाजयुमो की ओर से इसकी व्यापक तैयारी की गई है. प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी के साथ सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन, प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता व भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा आदि प्रमुख थे.