जाति आधारित गणना के बाद विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट आयेगी. इसके आधार पर कई बड़े फैसले लिये जायेंगे. ये निर्णय बिहार के सभी वर्गों के लिए लाभकारी होंगे. सीएम नीतीश कुमार ने आइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का एजेंट बताते हुये अल्पसंख्यकों को उनसे सावधान रहने और भ्रमित नहीं होने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि आज देश और संविधान बचाना बड़ी चुनौती है. मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में आयोजित राज्य से पहुंचे जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं से कहीं.
इस बैठक में प्रत्येक जिले से करीब 10-10 जदयू नेता शामिल हुये. तीन घंटे तक चली बैठक में करीब 400 जदयू नेता और कार्यकर्ता शामिल हुये. मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य के अल्पसंख्यक नेताओं से समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि राज्य की अधिकतर सीटों पर भाजपा के खिलाफ जीत हासिल करनी है. उन्होंने कहा कि जब वे भाजपा के साथ एनडीए में थे, तब भी हर चुनाव में उन्हें अल्पसंख्यकों का समर्थन मिलता रहा है.
Also Read: Bihar Police Bharti: फर्जीवाड़े की जांच के लिए किया एसआईटी का गठन, सेटर फरार…
यही स्थिति महागठबंधन में रहने के दौरान भी थी. उन्हें हमेशा अल्पसंख्यकों का साथ मिला है और उन्होंने अल्पसंख्यकों सहित सभी के कल्याण के लिए कई काम किये हैं. आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हाल में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी हुई है. इसमें आर्थिक सहित अन्य आधार पर पिछड़े लोगों की बेहतरी के लिए काम होगा. मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक नेताओं और कार्यकर्ताओं से सलाह और सुझाव मांगा. जदयू नेता सलीम परवेज सहित करीब एक दर्जन नेताओं ने सुझाव रखी
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी धर्म और जाति के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है. भाजपा की नीतियों से असहज होकर ही उसका साथ छोड़ा और अब इंडिया गठबंधन में सभी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. आगामी चुनाव में भाजपा और उसके एजेंटों से सावधान रहना है. देशहित में भाजपा के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है जिससे हर सीट पर हराया जा सके.
बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में किये गये काम उदाहरण हैं. आगे भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतर काम होगा. वहीं, मंत्री जमा खान और विधान पार्षद खालिद अनवर ने कहा कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने राज्य के कई हिस्सों का दौरा किया. इसमें उन्होंने पाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोगों का विश्वास बढ़ा है. इसे कायम रखते हुये सही स्थिति से सभी को अवगत करवाना है. किसी की बातों में आकर भ्रमित नहीं होना है. इस दौरान विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी मौजूद रहे. खालिद अनवर ने कार्यक्रम का संचालन किया.