15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस गांव की तीन दिनों में बदल गई तस्वीर, जानें, फुलवरिया से क्या है लालू की बहू का कनेक्शन

Tejashwi Yadav Will Go To Phulwaria With Wife Rajshree सत्ता जाने के बाद फुलवरियां गांव की सड़कें बेजार हो गई थी. गांव के लोगों को बिजली, पानी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ता था. सड़क जर्जर होकर गड्ढा में तब्दील हो गया था.

Lalu Prasad Phulwaria village फुलवरिया का दिन डेढ़ दशक के बाद बहुरा है. तीन दिनों में गांव की तस्वीर बदल गयी है. शहरों की तरह फुलवरिया फिर से चमक उठा है. सरकार की कृपा बरसते ही प्रशासन के अधिकारियों ने दिन-रात एक कर फुलवरिया को चकमा दिया है. फुलवरिया का माहौल बदल गया है. गांव के लोगों को भरोसा था कि जब सरकार बनेगी तभी गांव की खोयी हुई गरिमा भी लौटेगी. ठीक वही हुआ. आज गांव की सड़क, अस्पताल, ब्लॉक, रजिस्ट्री कार्यालय, थाना, डाकघर, बैंक, पावर सब स्टेशन, पानी आपूर्ति, पाइप लाइन सबकुछ दुरूस्त हो चुका है. फुलवरिया वर्ष 2005 की तरह फिर से अपने गरिमा को वापस पा लिया है. अब अधिकारियों की गाड़ियां भी दिन रात दौड़ने लगी है. जैसा कि 1990 की दशक में फुलवरिया राज्य के सता का केंद्र बिंदु हुआ करता था. तब स्मार्ट सीटी के तौर पर विकास किया गया था. सड़क से लेकर हेलीपैड, तालाब से लेकर हाइस्कूल तक सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. जब लालू प्रसाद रेलमंत्री बने तो गांव को रेलवे से भी जोड़े. हथुआ-भटनी रेल लाइन की मंजूरी दी गयी. तब फुलवरिया से हाजीपुर के बीच एक सवारी गाड़ी चलायी गयी. जो आज पंचदेवरी से चल रही है.

दुर्दशा के खिलाफ करना पड़ता था धरना प्रदर्शन

सत्ता जाने के बाद फुलवरियां गांव की सड़कें बेजार हो गई थी. गांव के लोगों को बिजली, पानी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करना पड़ता था. सड़क जर्जर होकर गड्ढा में तब्दील हो गया था. सरकारी कार्यलय भी जैसे-तैसे चल रहे थे. मरछिया देवी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार से अधिक कोई इंतजाम नहीं था. लोग गांव के बदहाली पर आंसू बहा रहे थे.

तेजस्वी से लौटा दी गांव की प्रतिष्ठा

अब बिहार में युवा डिप्टी सीएम के पद पर गांव को बेटा तेजस्वी हैं. जिनसे युवाओं के भविष्य के साथ धराशाई हुई विकास को एक नई जान मिल गई है. ग्रामीण बीरन चौधरी, शिव बालक चौधरी, बिंदेश्वरी साह, जनक पांडेय की आंखों में खुशी के आंसू दिखी. बताते है कि गांव में लालू जी जब खेलने निकलते थे तो हम लोग साथ होते थे. लालू जी ने जन्म धरती का कर्ज चुकाया था. उसके बाद तेजस्वी ने गांव की प्रतिष्ठा को लौटा दिया है. लालू जी के बिरासत को ये संभालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें