15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को राजद नेताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे लालू प्रसाद, सभी MLA-MLC का शामिल होना अनिवार्य

एक अरसे बाद जेल से रिहा होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सियासत फिर शुरू होने जा रही है़ वे रविवार को दिन में 2 बजे राजद के विधायकों एवं एमएलसी के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे़ औपचारिक रूप से तारीख तय हो गयी है़

पटना. एक अरसे बाद जेल से रिहा होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सियासत फिर शुरू होने जा रही है़ वे रविवार को दिन में 2 बजे राजद के विधायकों एवं एमएलसी के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे़ औपचारिक रूप से तारीख तय हो गयी है़

राजद के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रस्ताव पर लालू प्रसाद मीटिंग के लिए तैयार हुए हैं. राजद विधायक व विधान परिषद सदस्यों को वर्चुअल मीटिंग के लिए तैयार रहने को कह दिया गया है़

जानकारों के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद वर्चुअल मीटिंग में अपने विधायकों को कोरोना काल में जनता के बीच रह कर उनकी सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे़ दरअसल राजद नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चाहते हैं कि राजद सुप्रीमो पार्टी पदाधिकारियों एवं विधायकों के संवाद करें, ताकि वे प्रेरित हो सकें. इस वर्चुअल मीटिंग में राजद के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे़

विकास योजना मद की राशि अनुशंसा पर ही हो खर्च: तेजस्वी

पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद में से ली जा रही करोड़ों की राशि स्वास्थ्य विभाग के कोष में जमा कराने की बजाय सभी विधायकों एवं विधान परिषदों की अनुशंसा पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में ही खर्च की जाये़ खरीदी सरकारी सिस्टम ही करे़

उन्होंने सुझाव दिया है कि प्रधानमंत्री से मांग की जाये कि प्रदेश में एनडीए के 39 एवं अन्य सांसदों की निधि बिहार की स्वास्थ्य संरचना को मजबूती पर ही खर्च की जाये़ उन्होंने जनप्रतिनिधियों की दो -दो करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा कराने के निर्णय पर सवाल उठाया.

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस राशि का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाये़ नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को ध्यान दिलाया कि मेरे सहित राजद जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र विकास निधि से विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च करने की अनुशंसा कर चुके हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें