Loading election data...

Bihar: लालू यादव की फिर बढ़ेगी मुश्किलें, CBI ने दोबारा खोला भ्रष्टाचार का केस

CBI ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) के खिलाफ एक भ्रष्टाचार का मामला फिर से खोल दिया है. CBI ने 2018 में रेलवे परियोजनाओं के आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी. यह मामला उस समय का है जब यूपीए की सरकार में लालू रेल मंत्री थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 1:53 PM

पटना. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं. सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक केस को दोबारा खोलने का फैसला किया है. इसमें लालू यादव के अलावा, उनके बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और 2 बेटियां चंदा यादव और रागिनी यादव भी आरोपियों में शामिल हैं. CBI सूत्रों के मुताबिक ये रेलवे प्रोजेक्ट्स के आवंटन में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है. आरोप था कि लालू ने यह गड़बड़ियां यूपीए सरकार में रेलवे मंत्री रहने के दौरान की थीं.

मामले में लालू के परिवार के सदस्य भी आरोपी

लालू यादव के अलावा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. यह केस मई 2021 में जांच बंद कर दी गई थी. लेकिन अब फिर से यह मामला खोला गया है. आरोप था कि इस निजी कंपनी ने एक शेल कंपनी के जरिए प्रॉपर्टी काफी कम दाम में खरीदी और फिर इस शेल कंपनी को तेजस्वी यादव और लालू यादव के संबंधियों ने खरीद लिया. सीबीआई के ताजा कदम से बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद खड़ा होने की उम्मीद है. विपक्षी दल लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर यह आरोप लगा रहा है कि वह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

Also Read: बिहार में नए साल को रंगीन बनाने की जुगत में जुटे शराब तस्कर, बंगाल और नेपाल का दारू किया जा रहा स्टॉक
भ्रष्टाचार से जुड़े 5 मामलों में लालू को हो चुकी है सजा

चारा घोटाले से जुड़े 6 मामलों में से 5 मामलों में लालू प्रसाद यादव को सजा हो चुकी है. इनमें चाईबासा ट्रेजरी केस, देवघर ट्रेजरी केस, चाइबसा ट्रेजरी केस, दुमका ट्रेजरी केस और डोरंडा ट्रेजरी केस शामिल है. इसके अलावा बिहार के बांका ट्रेजरी केस मामले में फिलहाल सुनवाई चल रही है. इसमें अभी वो जमानत पर हैं. इसके अलावा लैंड फॉर जॉब और IRCTC घोटाला मामले में लालू जमानत पर चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version