Land For Job Case: सीबीआई को गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी
गृह मंत्रालय ने लैंड फॉर जॉब मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय ने लैंड फॉर जॉब मामले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. सीबीआई की ओर से इस बात की जानकारी राऊज एवेन्यू कोर्ट को दे दी गई है.
बताते चलें कि लालू प्रसाद के खिलाफ केस चलाने के लिए सीबीआई ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इजाजत मांगी थी.गृह मंत्रालय की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है. इस मामले की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर रहा है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन रजिस्ट्री मामले में फिलहाल लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती फिलहाल बेल पर हैं. अब इसकी अगली सुनवाई आगामी 21 सितंबर को होगी.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे में नियुक्त घोटाला हुआ था. मामले के सामने आने पर इस घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दी गई थी. जांच के क्रम में यह बात सामने आई थी कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले जमीनें और फ्लैट रजिस्ट्री अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और तेजस्वी यादव के नाम से कराई है.
सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग केस की इस मामले की जांच कर रही है. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के खिलाफ सीबीआई ने पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस मामले में लालू प्रसाद बेल पर हैं. इस मामले में ही पिछले दिनों सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. जिस पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है.