RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा- ‘ये आखिरी बार है’ फिर पूरे शहर में लग गए पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला…
जेडीयू के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के बाद आज पटना की सड़कों पर भी एक पोस्टर दिखाई दिया. जिसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार लाल किले से आखिरी बार ध्वजारोहण कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में राजनीतिक तैयारी शुरू हो गई है. महागबंधन और एनडीए अपने गठबंधन के बंधन को मजबूती से पकड़ने के साथ- साथ एक दूसरे पर तंज कसने का अवसर भी नहीं छोड़ रहे हैं.अब तो एक बार फिर से पोस्टर के जरिए जनता से अपनी बात कहने की कोशिश हो रही है. जेडीयू के ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट के बाद आज पटना की सड़कों पर भी एक पोस्टर दिखाई दिया. जिसमें लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार लाल किले से आखिरी बार ध्वजारोहण कर रहे हैं. ऐसे दर्जनभर पोस्टर राजधानी पटना के मुख्य चौराहों पर लगाए गए. ये पोस्टर आर ब्लॉक, इनकम टैक्स चौराहा और अन्य सार्वजनिक जगहों पर दिखे.
इधर, लालू प्रसाद भी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस साल प्रधानमंत्री आखिरी बार लाल किले से तिरंगा फहरा रहे हैं. अगली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से तिरंगा नहीं फहरा पाएंगे. लालू प्रसाद ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी का यह आखिरी झंडोत्तोलन है. अगली बार आई.एन.डी.आई.ए.का ही कोई नेता दिल्ली के लाल किले से तिरंगा फहराएगा. लालू प्रसाद के इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया तो नहीं मिली है. लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि शीघ्र ही इसपर पलटवार होगा और बिहार में सियासी तापमान बढ़ेगा.