13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू प्रसाद का पहला बयान, बोले-भाजपा अकेली है, बाकी सारे दल एक साथ हैं

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू प्रसाद यादव ने पहली बार बयान दिया है. वो सरकार बनने के बाद पटना पहुंचे हैं. हालांकि तबीयत खराब होने की वजह वो अभी तक मीडिया से ज्यादा मुखातिब नहीं हुए हैं. लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि भाजपा अकेली है, बाकी सारे दल एक साथ हैं, कोई बहुमत नहीं छीन सकता.

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली इलाज कराकर लौटने के बाद पहली बार बयान दिया है. उन्होंने राजद विधायक दल की बैठक में अपने विधायकों को मंत्र दिया है कि विधानसभा में आप लोगों को संयम रखना है. उत्तेजित नहीं होना है. भाजपा इस समय अकेली है. बाकी राजद सहित सारे दल एक हैं. हम लोगों पास बहुमत है. यह हमसे कोई नहीं छीन सकता है. लालू यादव के इस मंत्र से विधायकों में काफी जोश दिखा.

आप लोगों को पूरी मर्यादा में रहना है: लालू

मंगलवार की देर शाम शुरू हुई मैराथन बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि आप लोगों को पूरी मर्यादा में रहना है. वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सभी लोगों को एकजुट रहना है. समय पर 10 बजे विधानसभा पहुंचना है. उन्होंने सभी को अनुशासित रहने के लिए कहा. बैठक में विधायकों से कहा गया कि बताये गये समय पर पहुंच कर सभी को डिप्टी सीएम के कक्ष में एकजुट होंगे. राजद सूत्रों के मुताबिक राजद विधायकों से कहा गया कि कुछ विशेष निर्देश उसी समय दिये जायेंगे. बैठक में राजद के सभी विधायक उपस्थित रहे. करीब दो घंटे से अधिक समय तक चली विधायक दल की इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी मौजूद रहे. बैठक में विश्वास मत से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक के बाद राजद सुप्रीमो ने अपने सभी विधायकों को भोज भी दिया.

जल्द सिंगापुर ईलाज के लिए जाएंगे लालू

बताया जा रहा है कि लालू यादव की किडनी खराब हो गयी है. ऐसे में वो किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर जा सकते हैं. वहां पहले से उनकी बेटी रोहिणी आचार्य रहती है. ऐसे में उनके इलाज में बड़ी मदद मिलेगी. समझा जा रहा है कि लालू यादव खूद अपने सामने तेजस्वी के रास्ते के सारे कांटे दूर करना चाहते हैं फिर वो विदेश जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें