Bihar News: बिहार में पेट्रोल के बढ़ती कीमत को लेकर पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. लालू यादव ने दोनों के दाम बढ़ाने को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार को बधाई भी दी है. बता दें कि आज बिहार में सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये/लीटर के पार पहुंच गया है.
लालू यादव ने ट्वीट कर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर व्यंग कसा है. राजद सुप्रीमो ने लिखा, ‘डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई.’ इससे पहले राजद की ओर से पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा था.
ड़बल पावर के दम पर ड़बल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 28, 2021
राजद अध्यक्ष के ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. हंसराज मीणा नामक एक यूजर्स ने लिखा, ‘बिहार में एक बदलाव का खेला चाहता है देश.’ जबकि अमरेश भोजपुरिया नामक यूजर्स ने पूछा कि चाचा जी रउआ कबले आइब बिहार, बिहार के गरीब जनता सब, रउआ के बाट जोहत हउए. बता दें कि चारा घोटाला में जमानत मिलने के बाद से ही लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं.
इधर, पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर निशाना साधा है. राजद ने ट्वीट कर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से पूछा है कि बीजेपी सरकार के खिलाफ चुप रहने के लिए कितना पैसा मिला है. बता दें कि बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 के पार पहुंच गया है.
राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा है कि अरे ओ उछल कूद करने वाले नचनिया अक्षय कुमार, अपने आका से आम की गुठली चुसवा ली हो तो बाइसिकल निकाल लें. रास्ते में नाचने और ट्वीटयाने का खूब पैसा मिलेगा. राजनीति का ज़्यादा ही खिलाड़ी बन रहा है तो आ जा बिहार आके चुनाव लड़ लें यहाँ सभी जिलों में पेट्रोल 100 पार है.
बताते चलें कि बिहार के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये/लीटर को पार कर चुका है. ऐसा पहली बार है कि पेट्रोल की कीमत में इस तरह की वृद्धि देखी जा रही है. राजधानी पटना में पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
Also Read: बिहार के चार जिलों में नहीं मिले नये कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में दो की मौत
Posted By : Avinish Kumar Mishra