मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवन पर लिखी किताब का आज लालू यादव करेंगे विमोचन

सीएम नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित किताब 'नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नजर से' को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. इस किताब में मुख्यमंत्री के इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दिनों लॉज में रहने के दौरान हुए अनुभवों का जिक्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2023 3:17 AM
an image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखित किताब ‘नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नजर से’ का विमोचन करेंगे. कार्यक्रम अपराह्न 4:30 बजे से पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में होगा. राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित यह जीवनी उदय कांत समेत नीतीश कुमार के अंतरंग मित्रों ने लिखी है.

किताब की ऑनलाइन बिक्री शुरू

राजकमल प्रकाशन के पटना शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया कि लोकार्पण से पहले ही बिहार समेत आसपास के राज्यों से भी किताब की काफी डिमांड आ रही है. इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गयी है और सभी प्रमुख दुकानों पर भी उपलब्ध करा दी गयी है. कार्यक्रम स्थल पर भी इसकी बिक्री की व्यवस्था है.

व्यक्तिगत, पारिवारिक और राजनीतिक कहानियों को सामने लाएगी किताब 

मुख्यमंत्री के जीवन पर लिखी पुस्तक के संबंध में उनके दोस्त व लेखक उदय कांत बताते हैं कि जब हम किसी विशिष्ट जन नेता की जीवनी पढ़ते हैं, तो उसमें उनकी राजनीतिक सफर की ज्यादा चर्चा होती है, लेकिन हम उससे उन लोगों की परिस्थितियों और उस मानसिकता के बारे में बहुत कम जान पाते हैं, जिनके कारण वे आज किसी ऊंचाई पर पहुंच सके हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित इस किताब के सुर कुछ अलहदा है. एक कस्बे के कूचे से शुरु हुआ यह ज़िन्दगीनामा, गर्दिश की गलियों से गुजर कर उनके आज के मुकाम तक पहुंचने में उनके संघर्षों की कहानी तो कहती ही है, साथ ही उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक और राजनीतिक परिवेश के बारे में भी बहुत सी ऐसी कहानियां सामने लाती है, जिन पर वक्त के धूल की मोटी परत जम गई थी.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने जदयू सांसदों से सीएम आवास पर की मुलाकात, जानिए क्या हुई बातचीत…
कार्यक्रम में ये रहेंगे मौजूद 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद के पूर्व सभापति जाबिर हुसैन और माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली उपस्थित होंगे. वहीं, बतौर वक्ता मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी,मंत्री संजय कुमार झा, राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह और राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक नरेंद्र पाठक करेंगे.

Exit mobile version