16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव पूर्णिया की एकजुटता रैली को करेंगे संबोधित, दिल्ली जाकर पार्टी सुप्रीमो से मिले तेजस्वी यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से आयोजित एकजुटता रैली को संबोधित करेंगे. सिंगापुर से लौटकर दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद सुप्रीमो से सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाकात की.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से आयोजित एकजुटता रैली को संबोधित करेंगे. सिंगापुर से लौटकर दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे राजद सुप्रीमो से सोमवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने पार्टी प्रमुख को बिहार के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी, साथ ही एकजुटता रैली की तैयारियों को लेकर भी विस्तार से बताया. रांची में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के कारण तेजस्वी यादव सिंगापुर से दिल्ली लौटने के दौरान लालू प्रसाद को रिसिव करने नहीं पहुंचे थे. रांची में कार्यक्रम के समापन के बाद वे रांची से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली रैली

राजद सूत्रों के अनुसार दिल्ली में बड़ी बहन मीसा भारती के आवास पर उन्होंने पिता लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान महागठबंधन की रैली को लेकर चर्चा हुई. बताया जाता है कि 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की प्रस्तावित रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस रैली को वो दिल्ली से ही संबोधित करेंगे. 2024 चुनाव के आगाज के रूप में इस रैली को देखा जा रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद का संबोधन बिहार की राजनीति को एक नयी दिशा प्रदान करेगी.

रैली को सफल बनाने में जुटे राजद कार्यकर्ता 

इस रैली की तैयारी शुरू की जा चुकी है. महागठबंधन की यह रैली पूर्णिया के उसी रंगभूमि मैदान में होगी, जहां पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा की थी. महागठबंधन की इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल होंगे. महागठबंधन खासकर राजद के कार्यकर्ता दिन रात एक कर के इस रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें