लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती, राजद कार्यकर्ताओं ने शुरू किया हवन

लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हो रहा है. इसके लिए वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी यादव की किडनी लगायी जा रही है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ता शहर में अलग-अलग स्थानों पर हवन पूजन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 6:13 PM

लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में हो रहा है. इसके लिए वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी यादव की किडनी लगायी जा रही है. इसे लेकर राजद कार्यकर्ता शहर में अलग-अलग स्थानों पर हवन पूजन कर रहे हैं. राजद सुप्रीमो के सफल किडनी प्रत्यारोपण के लिए पटना के अगमकुंआ स्थित शीतला मंदिर में युवा राजद के द्वारा हवन किया जा रहा है. युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने माता के मंदिर में पूजा करते हुए उनके दीर्घायु और जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि पिता के ऑपरेशन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर पहुंच चुके हैं. सोमवार की सुबह उनका ऑपरेशन होना है.

राजद कार्यकर्ता करेंगे उपवास

राजद कार्यकर्ता मोहमग इकबाल ने बताया कि लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा हवन का कार्यक्रम रखा गया है. अगमकुआं शीतला मंदिर से हमारे नेता लालू प्रसाद यादव का गहरा संबंध है. जब-जब उनपर विपदा आई है, माता ने बड़े आसानी से उनकी विपदा को दूर किया. ऐसे में सभी पार्टी कार्यकर्ता माता के मंदिर में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य और सफल ऑपरेशन की कामना कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को शहर में कई स्थानों पर राजद कार्यकर्ता लालू यादव के सफल आपरेशन के लिए उपवास भी रखने वाले हैं.

रोहिणी आचार्य करेंगी किडनी दान

राजद प्रमुख लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सोमवार को सिंगापुर में होना है. उन्हें किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य दान करेंगी. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती है. तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव को किडनी देने के लिए परिवार के कई लोगों की जांच हुई. इसके साथ ही, कई पार्टी के लोगों ने भी इच्छा जाहिर की थी. मगर, लालू यादव को सबसे ज्यादा रोहिणी की किडनी सूट कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version