राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को दिल्ली पहुंच गये हैं. लालू प्रसाद पटना से एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. रवानगी से पहले लालू प्रसाद यादव ने पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब भाजपा का पूरे देश से सफाया होगा. इसकी शुरूआत कर्नाटक से हो गयी है. यह कहते हुए वो एयरपोर्ट के अंदर चले गए.
अपना चेकअप करवाने दिल्ली गए हैं लालू
लालू यादव के नजदीकी पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक लालू अपना चेकअप करवाने के लिए दिल्ली गए हैं. जहां उनकी जांच के लिए सिंगापुर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम दिल्ली आने वाली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो की किडनी का सफल प्रत्यारोपण सिंगापुर में हुआ था. इसके बाद से उनके सेहत की नियमित जांच हो रही है. इससे पहले वह जांच के लिए सिंगापुर जा चुके हैं. हालांकि अब उनकी नियमित जांच दिल्ली में ही हो जाया करेगी.
चार बजे की फ्लाइट से रवाना हुए दिल्ली
लालू यादव राबड़ी देवी के साथ मंगलवार को दोपहर 3.34 बजे दस सर्कुलर रोड से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. वह अगली सीट पर बैठे हुए थे. पीछे वाली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थीं. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद करीब चार बजे की फ्लाइट से दोनों दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
Also Read: बागेश्वर बाबा पर बोले नीतीश कुमार, कोई क्या माहौल बनायेगा, सबको अपना धर्म मानने की आजादी
राजनीतिक मायनों में अहम रहा लालू यादव का पटना प्रवास
सियासी जानकारों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव का यह पटना प्रवास राजनीतिक मायनों में बेहद अहम रहा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कई कामकाज निबटाये. खासतौर पर जिला अध्यक्षों एवं जिला महासचिवों की नियुक्ति से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की नियुक्ति के कार्य को भी उन्होंने अपने मार्गदर्शन में पूरा कराया.