10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नित्यानंद राय पर लालू यादव का पलटवार, कहा- राबड़ी देवी को नहीं तो क्या उनकी बीवी को सीएम बना देते…

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय पर पलटवार किया है. लालू प्रसाद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से अब वायरल होने लगा है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) हमला करते हुए उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री रहते जब जेल गये तो उस वक्त के सीनियर यादव नेताओं को मुख्यमंत्री की कुर्सी क्यों नहीं दी? नित्यानंद राय मंगलवार को राजधानी के बापू सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा सह यदुवंशी सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही. लालू प्रसाद यादव ने इसपर पलटवार करते हुए कहा कि कि यादवों में मुख्यमंत्री बनाना था तो राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या नित्यानंद की पत्नी को बनाते. अगर राबड़ी देवी नहीं होतीं, तो राजद सरकार नहीं होती. उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का नाम लेकर कहा कि वह यादवों की शक्ति को खंडित कर रहे हैं.

नित्यानंद राय का लालू पर वार

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने पर सबसे पहले गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. उन्होंने लालू प्रसाद से पूछा कि मुख्यमंत्री रहते जब जेल गये तो उस वक्त के सीनियर यादव नेताओं को मुख्यमंत्री की कुर्सी क्यों नहीं दी? नित्यानंद राय मंगलवार को राजधानी के बापू सभागार में भाजपा द्वारा आयोजित गोवर्धन पूजा सह यदुवंशी सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यादव जाति के सबसे कम मात्र 1.4 फीसदी लोग ही सरकारी नौकरी में हैं. अशिक्षित लोगों की तादाद यादव जाति में ही सबसे ज्यादा है. क्या इसकी जिम्मेदारी आपकी नहीं है? जवाब दीजिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सदन में जो हुआ, वह द्रौपदी के चीरहरण जैसा है. इसके लिए यदुवंशी समाज आपको कभी माफ नहीं करेगा.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एक दर्जन नयी सीटों पर दिखेंगे भाजपा प्रत्याशी
लालू ने इस अंजाद में किया पलटवार

भाजपा के कुछ कंस लोग यादवों को बांटने में जुटे हैं. हम यह सब चलने नहीं देंगे. जिस तरह भगवान कृष्ण ने कमजोर लोगों की रक्षा की थी, वही काम वर्तमान सरकार कर रही है. वर्तमान सरकार 75 फीसदी आरक्षण देने के अलावा लाखों लोगों को शिक्षक बना रही है. आने वाले महीने में और लाखों बहाली होने वाली है. ये बातें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने इस्कॉन परिसर में आयोजित गोवर्द्धन पूजा समारोह को संबंधित करते हुए कही. राजद सुप्रीमो ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का नाम लेकर कहा कि वह यादवों की शक्ति को खंडित करता है. इसका गढ़ हाजीपुर में है. लालू प्रसाद ने कहा कि यादवों में मुख्यमंत्री बनाना था तो राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो क्या नित्यानंद की पत्नी को बनाते. अगर राबड़ी देवी नहीं होतीं, तो राजद सरकार नहीं होती. उन्होंने कहा कि अगर तेज प्रताप को खड़ा कर दें, तो नित्यांदन को उनकी ताकत का पता चल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें