Bihar: लालू यादव को लेकर जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह का बड़ा खुलासा, इस्तीफे को लेकर ये कहा..
Bihar Politics: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने बिहार के कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सुधाकर सिंह ने खुद खुले मंच से कई बड़े खुलासे किये हैं. अपने इस्तीफे का जिक्र करते हुए लालू यादव के बारे में जानिये क्या बोले पूर्व मंत्री...
Bihar Politics: बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री व राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मंत्री बनने के बाद से ही लगातार अपने बयानों से विवादों में घिरते रहे सुधाकर सिंह ने जब अचानक मंत्री पद से इस्तीफा दिया और उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंजूर कर दिया तो ऐसे कई सवाल सामने आए जिससे अलग-अलग कयास लगने लगे. अब पूर्व मंत्री ने ही खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने किसी के कहने पर इस्तीफा दिया या खुद उनकी ही ये मर्जी थी.
लालू यादव ने मांगा इस्तीफा
मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजद नेता सुधाकर सिंह ने किसानों की सभा में कई अटकलों को विराम दे दिया. मंच से संबोधन के दौरान सुधाकर सिंह ने कहा कि सुत्रों से खबर चलाने की कोई बात ही नहीं है जब मैं खुद डंके की चोट पर उन सवालों का जवाब दे रहा हूं. मेरे इस्तीफे को लेकर कई सवाल किये जा रहे हैं. मुझसे इस्तीफा मांगा गया या मैंने खुद इस्तीफा दिया, इससे क्या फर्क पड़ता है. सुधाकर सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के कहने पर मैं मंत्री बना था और अब उन्होंने ही इस्तीफा देने के लिए कहा तो मैनें इस्तीफा सौंप दिया.
किसानों को लेकर बोले सुधाकर सिंह
सुधाकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को ये ताकत है कि वो किसी भी मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर कर सकते हैं. मेरा इस्तीफा जिन मुद्दों पर हुआ उन मुद्दों पर बहस होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने इतना ही तो कहा था कि कृषि रोड मैप बनाने से पहले किसानों से जरुर बात करें कि वो क्या चाहते हैं. किसानों को पटना बुलाइये और उनसे पूछ लीजिए. बत इतना ही कहता हूं कि किसानों को रेवड़ी नहीं चाहिए. किसानी उनके स्वाभिमान से जुड़ा रहता है.
Also Read: बिहार निकाय चुनाव पर रोक: सुप्रीम कोर्ट का ‘ट्रिपल टेस्ट’ आदेश क्या है? आरक्षण विवाद को जानें
जगदानंद सिंह लालू यादव से मिलेंगे!
बता दें कि सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह आगामी सात अक्टूबर को दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सुधाकर सिंह को लेकर भी बातचीत होगी. हालाकि दिल्ली में आठ, नौ और 10 तारीख को राजद की तीन बड़ी बैठकें होनी है जो पहले से तय है. इस बीच पार्टी सुप्रीमो से जगदानंद सिंह की बैठक भी अभी अलग मायने रखती है.
Posted By: Thakur Shaktilochan