Loading election data...

‘क्या है नरेंद्र मोदी, सब मिलकर हटाएंगे..’ लालू यादव के बयान पर भाजपा हमलावर, सम्राट चौधरी ने किया पलटवार

राजद सुप्रीमो लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बयान दिया. वहीं लालू यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने भी बयान दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 18, 2023 1:53 PM

विपक्षी दलाें के I-N-D-I-A गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में होने जा रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी सोमवार को दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. लालू यादव ने मोदी की गारंटी से जुड़े सवाल पर पत्रकारों से ही पूछ दिया कि क्या है नरेंद्र मोदी. इंडिया की बैठक में जा रहे हैं. हमलोग मिलकर लड़ेंगे और इनको हटाएंगे. वहीं लालू यादव के इस बयान पर अब भाजपा हमलावर हो गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर पलटवार किया है. वहीं गिरिराज सिंह ने भी I-N-D-I-A गठबंधन को लेकर अपने दावे किए हैं.

लालू यादव ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया

इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जाने के लिए सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव जब अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो पत्रकारों से उनका सामना हुआ. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि वो इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने दिल्ली जा रहे हैं. इस बीच जब पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी से जुड़े सवाल मीडिया से आए तो लालू यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कौन है नरेंद्र मोदी. इन्हें मिलकर हटाएंगे.

Also Read: नीतीश-लालू और तेजस्वी यादव I-N-D-I-A की बैठक में होंगे शामिल, दिल्ली में कल सीट बंटवारे पर हो सकता है मंथन
सम्राट चौधरी का पलटवार

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लालू जी मजाक कर रहे होंगे.वो कितनी बार हारे हैं, क्या उन्हें गिनती याद है? अभी पांच राज्यों के चुनाव में इंडी गठबंधन का क्या हाल हुआ है वो पूरा देश जानता है. लालू प्रसाद बिहार में अपराधिक छवि के चेहरे हैं. जिसको जदयू के नेताओं ने साबित किया है कि ये अपराधी हैं. चारा घोटाला का जिक्र भी सम्राट चौधरी ने किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और जदयू ने इनको साफ कर दिया. इन्हें जेल में सड़ा दिया. यहां किसी भी हालत में बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए जीतेगी. पीएम नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.

मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं पर किया हमला

वहीं भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने I-N-D-I-A गठबंधन को लेकर अपने अलग दावे किये हैं. उन्होंने कहा कि ये स्वार्थ को लेकर जुटान हुआ है. किसी में ताकत नहीं है कि पीएम मोदी के खिलाफ लड़े. गिरिराज सिंह ने कहा कि जिसमें ताकत है वो जाए और पीएम मोदी के खिलाफ एक उम्मीदवार दे दे. वो जीत जाए फिर हम देखें. ये अपने-अपने स्वार्थों का गठबंधन है. हर जगह वन टू वन है.

Next Article

Exit mobile version