CM नीतीश के NDA न छोड़ने पर लालू यादव का पलटवार, कहा- नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है
Bihar: मुंबई रवाना होने से पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
Bihar: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बहुमत न मिलने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अपने सहयोगियों के सहारे हैं. इस समय केंद्र सरकार में CM नीतीश की जेडीयू अहम भूमिका में है. वहीं, विपक्ष के नेता लगातार दावा कर रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संविधान बचाने के मुद्दे पर जल्द ही एनडीए से अलग हो जाएंगे. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा था कि दो बार गलती हो गई है, अब ऐसा नहीं करेंगे. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. इस पर अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कोई बात नहीं… लालू यादव
दरअसल, राजद अध्यक्ष लालू यादव मंगलवार को मुंबई जा रहे थे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब उनसे CM नीतीश के एनडीए न छोड़ने के ऐलान पर सवाल किया तो पूर्व सीएम ने कहा कि कोई बात नहीं, नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है. वहीं, तेजस्वी यादव के आभार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि आज से वह आभार यात्रा के प्रथम चरण में कार्यकर्ताओं से जन संवाद करने निकले हैं. वह पूरा बिहार भ्रमण करेंगे.
बीजेपी ने भी किया है नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच से यह बात कहा है कि अब वह इधर-उधर नहीं जाएंगे. ऐसा नहीं है कि सिर्फ सीएम नीतीश ही बीजेपी के साथ रहने का ऐलान कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी अगले साल सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव CM नीतीश के नेतृत्व में लड़ने का ऐलान किया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कई बार ये कह चुके हैं कि बीजेपी नीतीश कुमार की लीडरशीप में चुनाव लड़ेगी और वो 2025 में फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.