Lalu Yadav 12वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मीसा भारती समेत कई नेता रहे मौजूद

Lalu Yadav 12वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सत्र 2022 - 2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 4:55 PM

Lalu Yadav 12वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सत्र 2022 – 2025 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. पार्टी के सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने बताया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद‌ के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक मात्र उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नामांकन किया था. उन्होंने नई दिल्ली स्थित राजद के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी एवं सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष पांच सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

10 अक्टूबर तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा कार्यक्रम

चित्तरंजन गगन ने बताया कि जांचोपरांत पांचों सेटों का‌ नामांकन पत्र वैध पाया गया. नामांकन पत्र वापस लेने की अवधि समाप्त होने के पश्चात राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के एक मात्र उम्मीदवार लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी कर दी. 10 अक्टूबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नवगठित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक रूप से लालू प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा के साथ ही निर्वाचन संबंधी प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. नामाकंन दाखिल करने में मीसा भारती समेत सभी राजद के नेता मौजूद थे.

तेजस्वी संगठन में बड़ी जिम्मेदारी से अभी दूर

गौरतलब है कि लालू यादव के कारण कार्यकर्ता एकजुट रहते हैं. पार्टी में बगावती सुर नहीं उठते और उठते हैं तो उसे लालू यादव फौरन सही कर लेते हैं. जहां तेजस्वी यादव के हाथों में उन्होंने कमान सौंपी है और अब राजद के चेहरे के रूप में वो खड़े हुए हैं. वहीं सरकार में उपमुख्यमंत्री व अन्य मंत्रालय थामे तेजस्वी को लालू यादव अभी संगठन की बड़ी जिम्मेदारी से दूर रखकर सरकार पर ध्यान केंद्रित कराना चाहेंगे. लालू यादव की सेहत भी अभी पहले से काफी बेहतर है और वो राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version