महाराष्ट्र मामले पर लालू यादव का बड़ा बयान, बोले- पवार की एक हैसियत, भाजपा का खेल चलने वाला नहीं
राजद सुप्रीमो ने कहा कि शरद पवार एक ताकत का नाम है. जिसे हिलाने का काम किया जा रहा है. शरद पवार की अपनी शक्ति और हैसियत है. शरद पवार के सामने भाजपा फेल हो जाएगी.
पटना. महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एससीपी की टूट के बाद बिहार की सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस प्रकरण पर बिहार के दिग्गजों की ओर से बयान दर बयान दिये जा रहे हैं. एक ओर जहां एडीए के नेता महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी ऑपरेशन कमल का दावा कर रहे हैं, वहीं राजद और जदयू का कहना है कि भाजपा बिहार ही नहीं महाराष्ट्र में भी फेल होनेवाली है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि शरद पवार एक ताकत का नाम है. जिसे हिलाने का काम किया जा रहा है. शरद पवार की अपनी शक्ति और हैसियत है. शरद पवार के सामने भाजपा फेल हो जाएगी. लालू यादव ने कहा कि भाजपा का सफाया हो रहा है. बिहार में तो भाजपा का खेल चलनेवाला ही नहीं है.
इसी तरह के काम में लगी रहती है भाजपा
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान से पूर्व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने महाराष्ट्र में हुए सियासी फेरबदल को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसी तरह के काम में लगी रहती है. धनबल के ताकत पर सरकार को बदलने का काम करती है. यह कोई नयी बात नहीं है. ललन सिंह ने पूराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब हमलोग एनडीए में थे तब भी हमारे साथ भी अरुणाचल में बीजेपी ने धन बल का प्रयोग किया था. चुनाव महाराष्ट्र में भी होना है, इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा. मध्य प्रदेश का चुनाव भी भाजपा बुरी तरह हारेगी. ललन सिंह ने कहा कि क्षणिक लाभ के लिए कोई धन बल का प्रयोग कर ले, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ने वाला नहीं है. जनता इनके काले कारनामे को देख रही है.
विपक्षी एकता के प्रयास से बीजेपी दहशत में
ललन सिंह ने राज्यसभा सांसद व भाजपा नेता सुशील मोदी पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रहे हैं. सुशील मोदी सिरियस आदमी नहीं है वो बेचारे इन दिनों काफी परेशानी में हैं. भाजपा में उनका हश्र दुर्गती वाला हो चुका है. वो प्रयास में लगे हुए है कि किसी तरह भाजपा में पुनर्स्थापित हो जाए. अभी 2024 का चुनाव भी आने वाला है. ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि नल का जल हमने हर घर में पहुंचाया. उन्होंने लोगों से पूछा की नल का जल हमने पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया. ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता के प्रयास से बीजेपी दहशत में है। वही चिराग को लेकर कहा कि चिराग के बात का हम नोटिस ही नहीं लेते.