Lalu Yadav Birthday: 76 साल के हुए लालू यादव, कभी भूत से हुआ था सामना, जानें दिलचस्प कहानी

Lalu Yadav Birthday: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जीवन के कई मजेदार किस्से है. एक ऐसा वक्त था, जब लालू यादव का सामना भूतों से हुआ था. यह बात लालू यादव ने अपनी किताब में खुद कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 12:00 AM

Lalu Yadav Birthday: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जीवन के कई मजेदार किस्से है. एक ऐसा वक्त था, जब लालू यादव का सामना भूतों से हुआ था. यह बात लालू यादव ने अपनी किताब में खुद कही है. यह कहानी पूर्व मुख्यमंत्री के बचपन की है. अपने राजनीतिक जीवन पर लिखी किताब गोपालगंज से रायसीना में लालू यादव ने बताया है कि बचपन में उनका सामना भूत से हुआ था और वह डर गए थे.

गांव में बीता लालू का बचपन

बता दें कि लालू यादव का बचपन गांव में ही बीता है. वह अपने बचपन में खूब मस्ती किया करते थे. दूसरे बच्चों के साथ वह खेल कूद किया करते थे. पूर्व मुख्यमंत्री बताते है कि गर्मी के मौसम में उनके गांव में भोजपुरी लोक प्रेमकथा गाने का आयोजन होता था. गांव के बड़ों से लेकर बच्चे तक इसका खूब मजा लिया करते थे. सब इसे मन से सुनते थे. उनके गांव के एक बुजुर्ग इसे गाते थे. रात के खाने के बाद सभी इसे सुनते थे.

आधी रात को ऐसे हुआ भूत से सामना

लालू यादव गाने को सुनने के दौरान वहीं पर लगे भूसे के ढेर में सो गए. इसके बाद सभी अपने घर पर चले गए. लेकिन, राजद सुप्रीमो को इस बात का अंदाजा ही नहीं लगा. आधी रात को लड़कों ने उन्हें जगाया. साथ ही उन्हें घर चलने के लिए कहा था. घर आते समय लालू यादव ने गांव के ही एक बुजुर्ग को देखा. लालू अपने घर लौट गए. अगले दिन उन्हें पता चला कि वह बुजुर्ग तो अपने घर में सो रहे थे और रात में कही भी नहीं गए थे. इसके बाद लालू यादव ने मां को सारी बात बताई. फिर उनकी मां ने उन्हें बताया कि जिनसे तुम्हारा रात में सामना हुआ वह कोई अच्छी आत्मा होंगे. जिसने तुम्हें उन भूतों से बचाया है, जो तुम्हारे दोस्त बनकर आए थे.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नामांकन शुरू, कला संकाय का कट ऑफ 80 प्रतिशत के पार, जानें दाखिले की पूरी प्रक्रिया

Next Article

Exit mobile version