लालू यादव का 76वां जन्मदिन 11 जून को, राजद ने पूरे बिहार में कार्यक्रम को लेकर की खास तैयारी

लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर बिहार के सभी जिलों के प्रखंड, पंचायत व गांवों में पार्टी की तरफ से सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और वो इस अवसर पर अनाथ , कमजोर और गरीब तबके के लोगों को भोजन करायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 9:45 PM

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 11 जून को 76 वां जन्मदिन मनाया जाएगा. राजद इस दिन को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है. इस दिन राजद की तरफ से राज्य भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी किया है. उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया पत्र 

जगदानंद सिंह की तरफ से यह पत्र सांसद, पूर्व सांसद, विधायक ,विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को जारी किया गया है. इसमें उन्होंने पार्टी नेताओं से आग्रह किया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर जिला, प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर पर गरीब मोहल्लों में जाकर या किसी सुनिश्चित स्थान पर या दल के कार्यालय में अनाथ, कमजोर और गरीबों को भोजन कराना सुनिश्चित करें.

गरीबों को करायेंगे भोजन 

राजद की तरफ से गुरुवार को जारी इस सूचना संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के प्रखंड, पंचायत व गांवों में पार्टी की तरफ से सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और वो इस अवसर पर अनाथ , कमजोर और गरीब तबके के लोगों को भोजन करायेंगे.

Also Read: बिहार: शादी के अगले दिन हुआ दूल्हे का मर्डर, जिसने मरवाया एक सप्ताह बाद उसकी भी हत्या, जानें पूरी बात

घर-घर तक पहुंचाएंगे लालू यादव का संदेश 

राजद के इस सद्भावना कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस अवसर पर सभी लालू यादव के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे और उनके इस जन्मदिन को खास बनाएंगे.

Next Article

Exit mobile version