लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, ससुराल की इस सीट पर है नजर

रोहिणी आचार्य ने बिहार की राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. दरअसल, रोहिणी आचार्य बिहार से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि रोहिणी आचार्य अपने ससुराल से राजद की उम्मीदवार बन सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2023 8:32 PM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार से एक और सदस्य राजनीति में आ रहा है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार की राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. दरअसल, रोहिणी आचार्य बिहार से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. अगले साल लोकसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि रोहिणी आचार्य अपने ससुराल से राजद की उम्मीदवार बन सकती हैं. इसमें दिलचस्प बात यह है कि रोहिणी आचार्य जो अब तक राजनीति में नहीं आने की बात कर रही थीं, उन्होंने पहली बार खुद संकेत दिया है कि अगर जनता चाहेगी तो वह चुनाव लड़ सकती हैं.

काराकाट सीट से फिलहाल जेडीयू का कब्जा

रोहिणी आचार्य का ससुराल काराकाट लोकसभा के दाउदनगर में है, जहां वह गुरुवार को अपने ससुर स्वर्गीय राव रणविजय सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर पहुंची थीं. वहीं उनके साथ उनकी सास और पति समरेश सिंह भी थे. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने की बात की तो पहले तो रोहिणी ने इनकार किया, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र चाहेगा तो वह इस पर विचार कर सकती हैं. काराकाट सीट से फिलहाल जेडीयू के महाबली सिंह सांसद हैं और उन्हें फिर से टिकट देने की चर्चा है.

Also Read: बिहार में अब निजी वाहनों पर बोर्ड, नेमप्लेट व माइक लगाया तो खैर नहीं, भरना होगा इतना जुर्माना

जनता कहेगी तो उनकी भी सुन सकती हूं

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के सवाल पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी तक तो वह अपने मां और पिताजी की सुन रही हैं, लेकिन जनता कहेगी तो उनकी भी सुन सकती हैं. फिलहाल वह जमीन पर ऐसा कोई काम नहीं कर रही हैं तो उन्हें टिकट कैसे मिलेगा. जनता के बीच रहेंगी तब न टिकट मिलेगा. वहीं यहां मौजूद अरवल के पूर्व विधायक रवींद्र सिंह ने कहा कि आपको कौन नहीं जानता. बस सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. फील्ड बना हुआ है. आपको टिकट मांगने की क्या जरूरत है. इस बयान पर रोहिणी आचार्या ने कहा कि हवा-हवाई वाला कोई काम नहीं है. हालांकि, तमाम बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य ये जरूर कहा कि जनता बोलेगी तो वो जरूर सुनेगी.

21 साल पहले हुई थी रोहिणी शादी

लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी की शादी 23 मई 2002 को हिच्छन बिगहा निवासी मुंबई के पूर्व आयकर अधिकारी राव रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह से हुई थी. ये शादी समारोह काफी चर्चा में रहा था. रोहिणी की शादी सत्ताधीश की बेटी की सबसे महंगी शादी होने के कारण इलाके में सुर्खियां बन गई थी. मालूम हो कि पांच दिसंबर 2022 को रोहिणी आचार्य पिता लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर में किडनी देकर सुर्खियों में आई थी. रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं. उनके पति समरेश सिंह बैंक की नौकरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version