6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अभी इरादा नहीं लेकिन..’ लालू यादव की बेटी रोहिणी ने चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा, जानिए..

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ने को लेकर मना किया है. उन्होंने कहा है कि अभी चुनाव लड़ने का ऐसा कोई इरादा नहीं है. भविष्य में देखा जायेगा. बुहत दिनों से चुनाव लड़ने की बात चल रही है.

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी रोहिणी काफी सक्रिय रहती हैं. वहीं अपने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट करके रोहिणी ने पूरी दुनिया के आगे एक मिशाल पेश की है. रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को एक नयी जिंदगी दी और लोगों ने इस साहसी कदम के लिए रोहिणी को हमेसा सराहा. रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं. पिछले दिनों रोहिणी भारत आयीं तो अपने एक बयान को लेकर कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. यह चर्चा अब शुरू हो गयी है कि क्या रोहिणी आचार्य आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में हैं. दरअसल, उन्होंने खुद एक संकेत दिया था जिसके बाद इस चर्चे ने तूल पकड़ लिया था. लेकिन पटना एयरपोर्ट से सिंगापुर के उड़ान भरने से पहले रोहिणी ने फिर एकबार इन संभावनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट की है.

रोहिणी ने अब चुनाव लड़ने से किया मना..

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया और फिलहाल चुनाव लड़ने की संभावनाओं का खंडन किया. रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ने को लेकर मना किया है. उन्होंने कहा है कि अभी चुनाव लड़ने का ऐसा कोई इरादा नहीं है. हालांकि उन्होंने आगे इसकी संभावनाओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है पर भविष्य में देखा जायेगा. बता दें कि बहुत दिनों से रोहिणी के चुनाव लड़ने की बात चल रही है.

रोहिणी ने चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा था?

दरअसल, रोहिणी आचार्य का ससुराल काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाऊदनगर में है. रोहिणी बीते गुरुवार को अपने ससुर स्वर्गीय राव रणविजय सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर पहुंची थीं. इस दौरान जब मीडिया ने उनसे चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल किए तो रोहिणी ने इनकार कर दिया था. लेकिन उन्होंने कहा था कि अगर क्षेत्र चाहेगा तो वो इसपर विचार कर सकती हैं. अभी वो अपनी मां और पिताजी की बात सुन रही हैं लेकिन जनता की भी बात सुन सकती हैं. वहीं लगे हाथ रोहिणी ने यह भी कहा था कि जब वो जनता के बीच ही नहीं रहती हैं तो उन्हें टिकट कैसे मिलेगा. बता दें कि काराकाट सीट फिलहाल जदयू के पास है जहां से महाबली सिंह सांसद हैं. इस बार राजद और जदयू दोनों साथ है.

Also Read: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव, ससुराल की इस सीट पर है नजर

सियासी मैदान में लालू परिवार..

गौरतलब है कि लालू यादव की सेहत जब बेहद खराब हो चुकी थी तब उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह डॉक्टरों ने दी. इस दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी ने हिम्मत भरा फैसला लिया जिसकी सभी ने तारीफ की. रोहिणी ने अपने पिता को एक किडनी डोनेट किया और उसके बाद लालू यादव की सेहत में काफी सुधार आ चुका है. वो राजनीति में भी सक्रिय हो चुके हैं. वहीं लालू परिवार के सियासत में भागिदारी की बात करें तो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. राजद ने उन्हें राज्यसभा भेजा है और वो सांसद हैं. मीसा भारती को लालू यादव ने लोकसभा चुनाव भी लड़ाया था. हालांकि उनकी हार हो गयी थी. जबकि लालू यादव के दोनों बेटे राजनीति के मैदान में सक्रिय रहते हैं. तेजस्वी यादव बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री हैं जबकि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार सरकार के मंत्री हैं. दोनों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है और विधानसभा पहुंचे हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं रोहिणी

बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं. लेकिन बिहार की सियासत को लेकर सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रोजाना उनके नए-नए ट्वीट आते हैं. जहां एकतरफ रोहिणी खुलकर भाजपा पर हमला बोलती हैं तो दूसरी तरफ अपने भाई व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मजबूती से समर्थन करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें