लालू यादव की बेटी ने बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई पर्ची, रोहिणी ने धीरेंद्र शास्त्री के सामने रखी ये मांग

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में अपना पर्चा दाखिल किया है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले ऐसी मांग रखी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 10:10 PM

पटना. नौबतपुर के तरेत पाली में बागेश्वर शाम के पंडित धीरेंद्र कृष शास्त्री हनुमंत कथा कर रहे हैं. कथा के दूसरे दिन बाबा ने सुंदरकंद की कथा की. हालांकि अपेक्षा से ज्यादा भीड़ जुट जाने के कारण कथा को समय से पहले खत्म करना पड़ा. अब सोमवार को लगने वाले दिव्य दरबार को विराम दिया जा सकता है, हालांकि कथा चलती रहेगी. वहीं इससे पहले आम लोगों के साथ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी बाबा के दरबार में अपनी पर्ची लगाई है. रोहिणी ने सिंगापुर से ही ट्विटर के माध्यम से बाबा से एक जरूरी मांग की है.

रोहिणी ने बाबा के सामने रखी अपनी मांग 

रोहिणी आचार्य ने बागेश्वर दरबार में जो खुली पर्ची दाखिल है उसमें उन्होंने अपने या फिर लालू परिवार के लिए कुछ नहीं मांगा है. उन्होंने बाबा के दरबार में पूरे बिहार राज्य के लिए अपनी झोली फैलाई है. उन्होंने बिहार की भलाई और विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बाबा से गुहार लगाई है. रोहिणी ने अपने ट्विटर पर लिखा कि ‘पर्ची वाले बाबा से.. यहीं हमारी विनती है .. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग.. हमारी करनी पूर्ति है..’


राजद नेताओं ने बाबा का किया विरोध 

बता दें कि पटना में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का सत्ताधारी दल राजद ने खुलकर विरोध किया है. पार्टी के कई नेताओं बाबा बागेश्वर को लेकर बयान दिया है. खासकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बाबा का विरोध किया. राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने बाबा को एयरपोर्ट पर घेरने की धामकी दी थी. वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बाबा को जेल भेजने की मांग कर दी थी. इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी कई तरह की कई टिप्पणी की है.

रोहिणी ने भाजपा पर किया हमला 

वहीं इससे पहले रोहिणी आचार्य ने बिहार भाजपा के नेताओं द्वारा बाबा की आरती उतारे जाने को लेकर बीजेपी पर निशान साधा था. रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘आरती उतारो इनका आरती उतारो.. 2024 का यही मुद्दा बनाओ. महंगाई भ्रष्टाचार से मुंह मोड़ जाओ. दंगाई बनकर बिहार में जीत का फार्मूला सेट कर जाओ. इसके साथ उन्होंने भाजपा नेताओं की बाबा की आरती उतारते एक फोटो भी शेयर की थी.

Next Article

Exit mobile version