लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने तीनों ट्वीट किए डिलीट, सियासी कयासों का बाजार हो रहा था गरम

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक करके तीन ट्वीट किए हैं जिसने सियासी कयासों को तूल दे दिया है. रोहिणी आचार्य के ट्वीट के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. जानिए इन ट्वीट में उन्होंने क्या लिखा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 25, 2024 2:02 PM
an image

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं. बिहार व देश की सियासी हलचलाें पर उनकी प्रतिक्रिया अक्सर आती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वो लगातार ट्वीट भी करती रहती हैं. एक तरफ जहां बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक करके तीन ट्वीट किए जो सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. रोहिणी आचार्य अपने इन ट्वीटों के जरिए किनपर निशाना साध रही हैं, यह स्पष्ट नहीं था. लेकिन लोग तरह-तरह के कयास जरूर लगा रहे थे. हालांकि अब तीनों ट्वीट को उन्होंने डिलिट कर लिया है.

रोहिणी आचार्य का पहला ट्वीट

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी बिहार की सियासी हलचलों पर सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देती रहती हैं. उन्होंने गुरुवार को एक घंटे के अंदर तीन ट्वीट किए जिससे सियासी गलियारे में कानाफूसी तेज हो गयी. रोहिणी आचार्य ने शायराना अंजाद में ये ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा कि ” अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां …लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..”

रोहिणी आचार्य का दूसरा ट्वीट

रोहिणी ने अपना दूसरा ट्वीट भी कुछ इसी अंदाज में किया है. उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि ”खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य.. विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट..”

Also Read: कर्पूरी ठाकुर के बहाने लालू यादव ने साधा अपनों पर निशाना, बोले- वीपी सिंह नहीं चाहते थे मैं बनूं सीएम रोहिणी आचार्य का तीसरा ट्वीट

रोहिणी आचार्य का इसी प्रकरण में जो तीसरा ट्वीट आया उसने इसे सियासी रूप दे दिया. उन्होंने लिखा कि ”समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..”

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने तीनों ट्वीट किए डिलीट, सियासी कयासों का बाजार हो रहा था गरम 2
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टियां

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 अब करीब आ रहा है. वहीं इसे लेकर सियासी दलों की तैयारी तेज हो गयी है. बिहार में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच प्रमुख मुकाबला होना है. प्रदेश में महागठबंधन की सरकार है और नीतीश कुमार मुखिया हैं. सीट शेयरिंग की कवायद जारी है. इधर, भाजपा, राजद और जदयू ने बुधवार को कर्पूरी जयंती समारोह पार्टी स्तर पर मनाया है. केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न अवार्ड देने की घोषणा की तो इसे लेकर सियासी बयानबाजी बिहार में और तेज हुई. सभी दलों के नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत भी किया है.

रोहिणी ने पिता लालू यादव को दी है अपनी किडनी

गौरतलब है कि बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की है. दोनों किडनी खराब होने की वजह से लालू यादव की सेहत अधिक खराब रहने लगी थी. लेकिन सिंगापुर में ही उनकी बेटी रोहिणी ने उन्हें नया जीवन दिया और अपनी एक किडनी पिता को डोनेट की. लालू यादव की सेहत अब पहले से बेहतर है. सियासी कार्यक्रमों में भी वो हिस्सा ले रहे हैं और राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं.

Exit mobile version