Loading election data...

मुंबई में लालू यादव ने कराया हार्ट का चेकअप, बोले- 2024 में बनेगी I.N.D.I.A की सरकार

इंस्टीट्यूट के बाहर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादप ने कहा कि वो पहले से बेहतर हैं. डॉक्टर ने उन्हें वजन कम करने को कहा है. इंडिया के संयोजक कौन होंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि यह कल की बैठक में तय होगा.

By Ashish Jha | August 30, 2023 3:43 PM

पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. 2024 में I.N.D.I.A की सरकार बनेगी. हम भाजपा को गद्दी से हटाने जा रहे हैं. विपक्षी दलों की बैठक में सबकुछ तय होगा. अपने मुंबई प्रवास के दूसरे दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार की सुबह अपना हेल्थ चेकअप कराने के लिए मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में पहुंचे. वहां डॉ. रामाकांत पांडा ने उनके हार्ट की जांच की. जांच के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया. डॉ. रामाकांत ने वजन कम करने की सलाह दी. डॉक्टर ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वजन बढ़ा है, जो सही नहीं है.

I.N.D.I.A को एजेंडा तैयार करना होगा

इंस्टीट्यूट के बाहर मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादप ने कहा कि वो पहले से बेहतर हैं. डॉक्टर ने उन्हें वजन कम करने को कहा है. इंडिया के संयोजक कौन होंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि यह कल की बैठक में तय होगा. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि 2024 में इंडिया की ही सरकार बनेगी. लालू यादव ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर I.N.D.I.A का एजेंडा तैयार करना होगा. साथ ही बैठक में उम्मीदवार भी तय करना होगा. I.N.D.I.A का संयोजक कौन होगा? इसका लोगो कैसा होगा? इन तमाम सवालों का जवाब कल होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में तय होगा. मीडिया से बातचीत के बाद लालू यादव मुंबई के होटल ताज लैंड्स के लिए रवाना हो गये.

बैठक में गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा

मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक की तैयारी अंतिम चरण में है. I.N.D.I.A की बैठक कल और परसों होनी है. बैठक में गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा और संयोजक की घोषणा होगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव छोटे बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ 29 अगस्त मंगलवार को ही मुंबई पहुंच गये हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे और एनसीपी नेता सुप्रिया सूले पहुंचे थे. लालू-तेजस्वी को बुके देकर इन नेताओं ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

दो दिन पहले ही पहुंचे लालू यादव और तेजस्वी यादव

विपक्षी गठबंधन की बैठक के दो दिन पहले लालू और तेजस्वी मुंबई पहुंच गये. पहले लालू-नीतीश-तेजस्वी तीनों नेताओं के साथ मुंबई जाने की चर्चा थी. यह कयास इसलिए लगाये जा रहे थे कि दूसरे चरण की बैठक जब बेंगलुरू में हुई थी, तब ये सभी साथ गये थे. तीसरे चरण की बैठक में भी इनके साथ जाने की चर्चा खूब हो रही थी, लेकिन मुंबई में होने वाली मीटिंग के दो दिन पहले ही लालू और तेजस्वी वहां पहुंच गये. अब तक सीएम नीतीश कुमार मुंबई के लिए कब रवाना होंगे इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि कल रक्षा बंधन है और बहनों से राखी बंधवाने के बाद वे मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version