लालू के बड़े लाल नाराज, तेज प्रताप बोले- जगदानंद सिंह पर कार्रवाई होने तक पार्टी प्रोग्राम में नहीं जाएंगे

छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाने से नाराज तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होती है वो पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 8:00 PM

Tej Pratap बोले- जगदानंद सिंह पर कार्रवाई होने तक RJD के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे | Prabhat Khabar

RJD Latest Update: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के अंदर जारी खींचतान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने गुरुवार को तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) को पहचानने से इंकार कर दिया. देर शाम जब तेज प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो जगदानंद सिंह पर खूब हमले किए. छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव (RJD Student State President Akash Yadav) को पद से हटाने से नाराज तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होती है वो पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version