Lalu Yadav ने बिहारवासियों के लिए लिखी भावुक चिट्ठी, तेजस्वी और अपने मजाकिया अंदाज पर कही ये बात…
Bihar News: RJD supremo Lalu Prasad Yadav ने अपने जन्मदिन के अगले दिन बिहारवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने अपने जन्मदिन की बधाई को बदलाव की किरण बताते हुए लिखा, इस परिस्थिति में ये बधाइयां मुझे संघर्षों का सम्बल, आशाओं का स्त्रोत, अन्यााय का दमन और बदलाव की किरण दिखाई देती है.
Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के अगले दिन बिहारवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने अपने जन्मदिन की बधाई को बदलाव की किरण बताते हुए लिखा, इस परिस्थिति में ये बधाइयां मुझे संघर्षों का सम्बल, आशाओं का स्त्रोत, अन्यााय का दमन और बदलाव की किरण दिखाई देती है. उन्होंने पत्र में अपने सेहत का जिक्र करते हुए लिखा कि उम्र के इस पड़ाव में तबीयत साथ नहीं देती लेकिन हौसला अभी भी उतना ही है.अन्याय मिटाने का जूनून रत्ती भर कम नहीं हुआ.
Also Read: यूपी पुलिस की महिला जवान करेंगी नक्सलियों का मुकाबला, दी जा रही कड़ी ट्रेनिंग
तेजस्वी की प्रशंसा करते हुए लालू यादव ने लिखा… :
लालू ने तेजस्वी की प्रशंसा करते हुए लिखा कि जब भी सत्ता ने निराश किया. तेजस्वी और राजद ने हमेसा मन को राहत दी. आगे लालू प्रसाद तेजस्वी के लिए लिखते हैं कि इस कच्ची उम्र में भी उसने जो किया है उस पर मुझे गर्व है. वहीं वो पत्र में तेजस्वी को नसीहत भी देते हैं और लिखते हैं- ”तुम्हें अपनी उर्जा के साथ – साथ लालू की उर्जा से भी काम करना है. तुम्हे रूकना नहीं है.” इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं के प्रति भी लालू प्रसाद ने आभार जताया.वहीं सोशल मीडिया से बधाई देने वालों का भी धन्यवाद किया.
विरोधियो पर तंज कसते हुए कहा… :
अपने पत्र में लालू ने अपने विरोधियो पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे विरोधी कहते रहे है कि लालू हंसी मजाक करता है संजीदा नही होता. लेकिन मैं आपसे हर समय कहना चाहता हूं कि मैं जीवन भर अपने दिमाग से हर प्रयत्न संजीदा होकर करता रहा जो गरीब, शोषित, दलित और पिछड़े वर्ग को हक दिलाये.
आप सबों का सुख मेरी प्रार्थना है।
जन्मदिवस पर दिए गए अथाह प्रेम और आशीर्वाद का सदा ऋणी रहूंगा। बहुत शुक्रिया!!! pic.twitter.com/OWXrEqVsGK
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 12, 2020
अपने मजाकिया अंदाज पर कही ये बात … :
लालू लिखते हैं कि , मेरी कोशिश रही कि मेरे बिहारवासी हर समय हंसते रहें मुस्कुराते रहें. मेरी एक बात सुनकर जब सामने खड़े लाखों लोग हंस देते है तो विरोधियों के सारे आरोप मुझे बेमानी लगते है. लेकिन आज बिहारवासी जब सदमें में दुख और पीड़ा में है और अभाव में जी रहे है तो मेरा मन अथाह पीड़ा का अनुभव कर रहा है. लेकिन मैं हालत से मजबूर हूं, साजिश की बेड़ियो में जकड़ा हुआ हूं. लेकिन सत्ता में बैठे लोग भी लाचार है और उन्हें नींद कैसे आ रही है और खाना कैसे खा रहे हैं.
बिहार के लिए की ये प्रार्थना … :
लालू ने बिहार से बिमारी का संकट जल्द खत्म होने की कामना की और लिखा कि मेरा बिहार जल्द से जल्द मुस्कुराए, मैं यह दुआ करता हूँ.
Posted By : Thakur Shaktilochan Shandilya