ED को डराने के लिए लालू परिवार ने जुटाई भीड़, सुशील मोदी बोले- कोर्ट में देना होगा हर आरोप का जवाब
सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले में लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव से पूछताछ के दौरान ईडी पर दबाव बनाने और अफसरों को डराने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुटाना राजद के आपराधिक चरित्र को दर्शाता है.
नौकरी के बदले जमीन के मामले में राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से ईडी सुबह 11 बजे से लगातार पूछताछ कर रही है. ईडी दफ्तर पहुंचने से पहले ही सैकड़ों राजद समर्थक वहां जुट गये थे. भीड़ उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने ही नहीं दे रही थी. उसके बाद तेजस्वी खुद अपनी गाड़ी से बाहर आये और समर्थकों को हटने के लिए कहा. तब जाकर वह ईडी दफ्तर के अंदर जा सके. इधर एनडीए, खासकर भाजपा के नेता इस मुद्दे को लेकर लालू परिवार पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव के परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ईडी को डराने के लिए लालू परिवार ने पूछताछ के दौरान भीड़ जुटाई, रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने वालों को कोर्ट में हर आरोप का जवाब देना होगा.
ED को डराने के लिए लालू परिवार ने जुटाई भीड़
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले में लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव से पूछताछ के दौरान ईडी पर दबाव बनाने और अफसरों को डराने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुटाना राजद के आपराधिक चरित्र को दर्शाता है. लेकिन इससे न तो जांच रुकेगी, न लालू परिवार दोषमुक्त हो पाएगा.
सबूत मिलने के बाद हो रही पूछताछ : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग और रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया और इसके आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पिछले साल से लगातार कार्रवाई कर रही है. पटना में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पूछताछ इसी सिलसिले की ताजा कड़ी है.
अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद से कसता गया शिकंजा
भाजपा नेता ने कहा कि 10 मार्च 2023 को दिल्ली-पटना में लालू परिवार के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा गया और 1 करोड़ रुपये नकद तथा 1.25 करोड़ रुपये के कीमती सामान जब्त किए गए थे. ईडी ने उसी समय 6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मकान, फ्लैट और दिल्ली का बंगला भी जब्त किया गया था. 11नवम्बर 2023 को लालू परिवार के लिए काम करने वाली फर्जी कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स और एबी एक्सपोर्ट्स के मालिक अमित कात्याल की गिरफ्तारी हुई. वह अब भी न्यायिक हिरासत में है. उन्होंने कहा कि एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद से लालू परिवार पर कानून का शिकंजा कसता गया.
ग्रुप-डी की नौकरी के बदले हुआ जमीन का ट्रांसफर : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि यूपीए-1 के दौरान लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. उस समय रेलवे में बिहार के जिन लोगों को ग्रुप-डी की नौकरी मिली, उन्होंने अपनी-अपनी जमीनें एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम ट्रांसफर कर दीं, जिसके मालिक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी हैं.
तेजस्वी यादव डेढ़ करोड़ के मकान के मालिक कैसे?
राज्यसभा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना होगा कि वे दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के 150 करोड़ के मकान डी-1088 के मालिक कैसे बन गए और कौन हैं हृदयानंद चौधरी, जिन्होंने रेलवे के ग्रुप-डी की नौकरी पाने के बदले अपनी कीमती जमीन राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी?
Also Read: ED वहीं जाती है जहां भ्रष्टाचार होता है… लालू और तेजस्वी से पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
Also Read: VIDEO: लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से ED कर रही है पूछताछ, कार्यालय के बाहर जुटे राजद नेता
Also Read: सीएम थे तो चारा खा गए, रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए, लालू से ED की पूछताछ पर सम्राट चौधरी का तंज