Bihar Politics: लालू यादव ने शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और सुनील सिंह को दी अलग-अलग नसीहत, जानें क्या कहा
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने- अपने स्तर से राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और विधान पार्षद सुनील सिंह को समझाइश दी है. दोनों को बेहद निजी बातचीत में अलग-अलग नसीहत दी गयी है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने- अपने स्तर से राज्य के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और विधान पार्षद सुनील सिंह को समझाइश दी है. प्रो चंद्रशेखर से कहा कि उन्हें अपने विभाग पर फोकस करना चाहिए . उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा जायेगा. साथ ही सूत्र बताते हैं कि सुनील सिंह से राजद सुप्रीमो ने कहा है कि भ्रम फैलाने वाले बयान देने से बचना चाहिए. ऐसा कोई बयान न दें, जिससे महागठबंधन में भ्रम पैदा हो. यह नसीहत बेहद निजी बातचीत में दोनों को अलग-अलग दी गयी है.
राजद नहीं चाहता महागठबंधन में दरार
सियासी जानकारों के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से प्रो चंद्रशेखर पहले भी मिल चुके हैं. सोमवार को उनका संवाद तेजस्वी यादव से बताया जा रहा है. इधर राजद के शीर्ष नेतृत्व ने अपने अंदाज में विवाद को संभालने की कोशिश की है. फिलहाल राजद नहीं चाहता है कि 2024 के चुनाव तक महागठबंधन में कोई दरार पड़े.
हम मरते दम तक राजद और लालू प्रसाद के साथ हैं : सुनील कुमार सिंह
इधर, विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह ने महागठबंधन की बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों के पूछे गये सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने साफ कहा कि हमारे नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व तेजस्वी यादव हैं. उनका साफ कहना था कि बयान देने के लिए जिन्हें अधिकृत किया गया है. वह व्यक्ति ही बयान देगा. इस कारण से हम अब न हां बोलेंगे और न ना . पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम देश-विदेश में घूमते हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं और लगता है कि हमारे पोस्ट का कोई गलत फायदा उठा रहा है, तो उसे हम तुरंत डिलिट भी कर देते हैं. हम मरते दम तक राजद और लालू प्रसाद के साथ हैं और रहेंगे.
Also Read: लालू यादव ने विवादित बयान देने वाले नेताओं को लगाई फटकार, छोटी-छोटी बातें भूलकर 2024 पर फोकस करने की दी हिदायत