17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने CM नीतीश की यात्रा पर दिया आपत्तिजनक बयान, भड़की BJP बोली- क्या RJD के नेता आंख ही सेंकते हैं?

Bihar: यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब राजनीति तेज हो गई है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर बेहद ही आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‘वह आंख सेंकने जा रहे हैं’ उनके इस तरह के बयान पर जनता दल यूनाइटेड ने तीखी प्रतिकिया दी है. वहीं, अब इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने भी राजद प्रमुख को निशाने पर लिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या राजद के नेता आंख ही सेंकते है. 

उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी घटिया…

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह क्या हो गया है लालू यादव को, जिनको नीतीश कुमार अपना भाई, साथी, दोस्त कहते हैं वे क्या ऐसी सोच रखते हैं? मुख्यमंत्री इतने वरिष्ठ हैं, ‘बिहार के रत्न’ है. जिस पर देश को गर्व है. इतने लंबे काल तक मुख्यमंत्री रहे. जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं. लालू यादव बुजुर्ग हो गए हैं. ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी घटिया सोच एक मुख्यमंत्री के लिए रखेंगे.” इस बयान के बाद अब तो राजद के लोग से आम लोग डरेंगे. 

77 1
लालू यादव ने cm नीतीश की यात्रा पर दिया आपत्तिजनक बयान, भड़की bjp बोली- क्या rjd के नेता आंख ही सेंकते हैं? 2

कांग्रेस से सभी बिछड़े बारी-बारी

इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व पर ममता बनर्जी के बयान पर लालू यादव के समर्थन के संदर्भ में शाहनवाज़ हुसैन ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस से सभी बिछड़े बारी-बारी. कांग्रेस को अब इंडी एलाइंस से भी धक्का मार के उसको गठबंधन से बाहर कर रहे हैं. राहुल गांधी की लीडरशिप कोई भी मानने को तैयार नहीं है. जॉर्ज सोरस के अलावा कोई उनके साथ नहीं खड़ा है. 

जॉर्ज सोरस की एजेंटगिरी कर रही कांग्रेस

उन्होंने साफतौर पर कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरस की एजेंटगिरी कर रहे हैं. हिंदुस्तान के अंदर और भारत विरोधी अभियान का हिस्सा बन रहे हैं, इसलिए इंडी एलायंस के लोग भी उनसे दूरी बना रहे हैं. वन नेशन और वन इलेक्शन पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि वन नेशन वन, इलेक्शन पर कैबिनेट नोट्स मूव हो रहा है और देश चाहता है वन नेशन वन इलेक्शन हो और इस पर एक – दो दलों को छोड़कर सभी दलों की सहमति है

बिहार चुनाव के लिए तैयार

हुसैन ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए तैयार है. सेमीफाइनल हो गया. चारों के चारों सीट हम लोग जीत गए. जब विधानसभा का चुनाव आएगा हम लोग जीतेंगे. किसानों के आंदोलन पर हुसैन ने कहा कि किसानों की चिंता एनडीए करती है और हम ही करेंगे. कुछ लोग किसानों को उकसाने का काम कर रहे हैं.  

इसे भी पढ़ें: Government Job in Bihar: नए साल में नौकरियों की भरमार, 2 लाख 34 हजार पदों को भरेगी नीतीश सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें