चारा घोटाला मामले में लालू यादव को जमानत, बड़े लाल तेज प्रताप ने खास ट्वीट से जाहिर की खुशी

Lalu Yadav News: बिहार की राजनीति के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम रहा. चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने लालू यादव को जमानत दे दी. जिसके बाद बिहार में राजद कार्यकर्ता सहित लालू समर्थकों में जमकर उत्साह है. वहीं, लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके खुशी जताई है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया ‘गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है. बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है.’ यहां देखिए हमारी खास पेशकश.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 3:52 PM

चारा घोटाला मामले में Lalu Yadav को Bail, Tej Pratap Yadav ने किया खास ट्वीट | Prabhat Khabar

Lalu Yadav News: बिहार की राजनीति के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम रहा. चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. अदालत ने लालू यादव को जमानत दे दी. जिसके बाद बिहार में राजद कार्यकर्ता सहित लालू समर्थकों में जमकर उत्साह है. वहीं, लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके खुशी जताई है. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है. बता दो अन्याय करने वालों को की हमारा नेता आ रहा है. यहां देखिए हमारी खास पेशकश.

Exit mobile version