Lalu yadav की तबीयत खराब ! तेज प्रताप, तेजस्वी सहित ये 6 लोग पटना से रांची रवाना

Lalu Yadav Health Update: चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार की देर शाम अचानक खराब हो गई. इसके बाद पटना से उनके पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के रांची जाने की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक राबड़ी देवी भी बेटों के साथ हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 7:04 PM

Lalu Yadav Health Update: चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार की देर शाम अचानक खराब हो गई. इसके बाद पटना से उनके पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के रांची जाने की खबर सामने आई है. राबड़ी देवी भी बेटों के साथ हैं. दरअसल, लालू यादव (lalu yadav) को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव की तबीयत स्थिर बताई जा रही है. मामले में रिम्स के सूत्रों का कहना है एम्स दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की संपर्क में हैं.

Also Read: Lalu Yadav Health News Update : तबीयत बिगड़ने के बाद अब लालू प्रसाद यादव का कैसा है स्वास्थ्य, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
चार्टर्ड प्लेन से लालू परिवार रांची रवाना

लालू यादव की तबीयत खराब होने की खबर गुरुवार की शाम सामने आई. इसके बाद पटना में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के घर के बाहर हलचल शुरू हो गई. शुक्रवार की शाम तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी समेत छह लोग पटना से रांची के लिए रवाना हो गए. सभी चार्टर्ड फ्लाइट से रांची गए हैं. इसके पहले तेज प्रताप यादव को अपने आवास से राबड़ी देवी के आवास रवाना होते देखा गया था. उसी समय से माना जा रहा था कि वो अपनी मां के साथ रांची रवाना होंगे.

Also Read: Lalu Yadav Health Update: चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू की बिगड़ी तबीयत, जेल मैनुअल का उल्लंघन पर भी सुनवाई
चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव

लालू प्रसाद यादव डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी की बीमारी समेत कई समस्याओं से परेशान हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनको डायलिसिस की जरूरत भी पड़ सकती है. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है. बता दें चारा घोटाला मामले में दोषी बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को 23 दिसंबर 2017 को जेल भेजा गया था. उन्होंने जेल में 3 साल से ज्यादा सजा काटी है. पिछले ढाई साल से लालू यादव रिम्स में इलाज करा रहे हैं. इसी बीच उनकी तबीयत खराब होने की खबर सामने आई.

Next Article

Exit mobile version