Lalu Yadav Heath Update: राजद सुप्रीमो लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है. उन्हें अस्पताल से क्रिसमस से पहले छुट्टी मिल गयी है. अब डॉक्टरों की निगरानी में थोड़ी बहुत चहलकदमी भी कर रहे हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें नियमित रुप से संपर्क में रहने की हिदायत दी है. बता दें कि पांच दिसंबर को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुआ था. राजद सुप्रीमो को किडनी उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने दिया था. रोहिणी सिंगापुर में रहती है. उन्हें ऑपरेशन के पांच दिनों के बाद ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी और वो स्वस्थ हैं.
खरमास के बाद आएंगे लालू
बताया जा रहा है कि छुट्टी मिलने के बाद भी लालू यादव अभी कुछ दिनों तक सिंगापुर में ही रहेंगे. उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में कम से कम अभी महीने भर का वक्त लगेगा. इस दौरान हर सप्ताह उन्हें डॉक्टर से मिलना होगा. सूत्रों के मुताबिक फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में लालू यादव बिहार आ सकते हैं. हालांकि, वो पहले की तरह अभी पब्लिक लाइफ में नहीं आ पाएंगे. ऐसे में तय है कि लालू यादव अपना नया साल सिंगापुर में ही मनाने वाले हैं.
तेजस्वी और बहू राजश्री जा सकती हैं सिंगापुर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव के साथ इसी सप्ताह सिंगापुर जा सकते हैं. लालू यादव का पूरा परिवार नये साल पर एक साथ सिंगापुर में होगा. हालांकि, पार्टी के नेताओं को नए साल और मकर संक्रांति के अवसर पर उनकी कमी खलेगी. लालू यादव के द्वारा हर वर्ष मकर संक्रांति पर बड़े भोज का आयोजन किया जाता है. इस भोज में पार्टी के नेताओं के साथ पक्ष और विपक्ष के लोग भी आमंत्रित किए जाते हैं. इस दिन बिहार की सर्दी में राजनीति भी काफी गर्म रहती है.