Loading election data...

‘अगर मेरे पापा को खरोंच आया तो..’ ED दफ्तर में लालू यादव के साथ ऐसा क्या हुआ कि रोहिणी ने दे दी चेतावनी?

जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव से ईडी ने पटना दफ्तर में पूछताछ की है. लालू यादव सोमवार को पटना पहुंचे तो उनके साथ मीसा भारती व राजद कार्यकर्ता वगैरह भी बड़ी तादाद में पहुंचे. मीसा भारती को साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 29, 2024 3:18 PM

बिहार में सियासी उलटफेर के बीच जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ईडी के द्वारा दिए गए समन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं. जबकि राजद के समर्थकों का हुजूम भी इस दौरान उनके लिए ईडी कार्यालय के सामने जमा रहा. वहीं मीसा भारती या लालू यादव के किसी अन्य सहयोगी को दफ्तर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. जिसे लेकर लालू यादव के परिवार के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. लालू यादव के सेहत की चिंता करते हुए उनकी बेटी रोहिणी ने चेतावनी तक दी है.

ईडी दफ्तर पहुंचे लालू यादव

सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ को लेकर ईडी के बुलावे पर पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे. उनके साथ सांसद मीसा भारती भी पहुंचीं. बड़ी तादाद में राजद कार्यकर्ता और समर्थक भी पहुंचे. उन्होंने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं लालू यादव को अकेले ही ईडी दफ्तर में प्रवेश की अनुमति मिली. मीसा भारती या लालू यादव के किसी सहायक को अंदर प्रवेश नहीं मिला. जिसपर मीसा भारती व उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने अपनी नाराजगी प्रकट की.

Also Read: RJD पर सियासी ग्रहण के बीच लालू परिवार से ED कर रही पूछताछ, आज राजद प्रमुख आए, कल तेजस्वी यादव होंगे पेश
मीसा भारती ने जतायी नाराजगी

लालू यादव की बेटी मीसा भारती को अपने पिता के साथ ईडी दफ्तर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली तो वो राजद के अन्य विधायकों के साथ ईडी ऑफिस के सामने दादी मां मंदिर में जमे रहे. वहीं मीसा भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पूरा देश देख रहा है. उन्हें (लालू यादव) को उठने-बैठने में दिक्कत होती है. कागजात वगैरह निकालने के लिए आदमी की जरूरत होती है.


रोहिणी आचार्य ने दी चेतावनी

वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी इस घटनाक्रम को लेकर चिंतित है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहिणी आचार्य ने चेतावनी देते हुए लिखा कि ‘अगर मेरे पापा को खरोच आया तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words’



लालू है शेर अकेला है कमजोर नहीं..- रोहिणी का ट्वीट

रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक करके कई आक्रमक ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि ” सब को मालूम है पापा की क्या हालात है बिना मदद के चल नहीं सकते फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों .. ये गुदड़ी का लाल लालू है शेर अकेला है कमजोर नहीं..”


रोहिणी ने मांगी मदद

रोहिणी आचार्य ने अपने एक ट्वीट में लिखा- ” Inhuman behaviour by Ed officers shame on you and your आका सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को.. pls आप लोग मेरी मदद करे”

Next Article

Exit mobile version