20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबे अरसे बाद अपने घर गोपालगंज पहुंचे लालू यादव, भावुक होकर बोले- बेटी ने किडनी देकर बचा ली जान..

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब 7 साल के बाद गोपालगंज स्थित अपने पैतृक गांव फुलवरिया जा रहे हैं. लालू यादव अपने ससुराल सेलार भी जायेंगे. वहां अपने लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे. लालू यादव सोमवार को गोपालगंज पहुंचे तो भावुक हो गए.

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब 3 साल के बाद अपने गृहजिला गोपालगंज पहुचे हैं. लालू यादव व राबड़ी देवी सोमवार को गोपालगंज पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में लालू-राबड़ी ठहरे. वहीं मंगलवार को लालू यादव व राबड़ी देवी जिले के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. करीब 7 साल के बाद लालू यादव मंगलवार को अपने गांव फुलवरिया गए. वहीं अपने ससुराल भी लालू यादव जाएंगे जहां अपने लोगों से मुलाकात करेंगे. पत्रकारों से बाचीत के दौरान लालू यादव बेहद भावुक दिखे.

पीएम मोदी पर निशाना

लालू यादव ने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं मिला, जो लाल किला से बगैर जनता का मत जाने अगले वर्ष झंडा फहराने का दावा करता है. यह तो पक्का है कि इनको हटा देना है. ”इंडिया” के लोग ही अगले वर्ष लाल किला पर झंडा फहरायेंगे. देश के लोगों को गुमराह करने का काम प्रधानमंत्री करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि सत्ता में आये, तो दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. बेरोजगारी मिटायेंगे. आज क्या स्थिति है. पूरा देश जानता है.

Also Read: PHOTOS: ‘अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..’, गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज..
बेटी ने जान की परवाह किये बगैर दिया किडनी

लालू प्रसाद गोपालगंज में अपने जिले के पत्रकारों से बातचीत के दौरान भावुक हो गये. लालू प्रसाद ने कहा कि जब बीमार हुआ, तो सिंगापुर रहने वाली बेटी ने अपनी किडनी जान का परवाह किये बिना दी. दुनिया के सबसे बड़े डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट कर जान बचायी. चार माह बाद सिंगापुर से लौटे. दिल्ली रहने के बाद पटना आया. तो यहां ”इंडिया” की बैठक हुई. अब गांव में पुरानी बातों को ताजा करने के लिए आया हूं. पहले मां भगवती के दर्शन के लिए थावे जायेंगे. उसके बाद फुलवरिया व बाद में ससुराल सेलार भी जायेंगे. सभी लोगों से भेंट-मुलाकात करने की इच्छा थी.

….और पुराने अंदाज में पुराने सर्किट हाउस आये लालू

प्रशासन की ओर से राजद सुप्रीमो को सर्किट हाउस के नये भवन में ले जाया गया. नया भवन देख लालू प्रसाद अपने पुराने अंदाज में दिखे. पूछे कि इ कहा ले आइलसन. अधिकारियों ने बताया कि नया सर्किट हाउस है. इस पर लालू ने कहा कि आरे पुरानका वाला में ले चलो. वहां से पुरानी यादें जुड़ी हैं. पुराने सर्किट हाउस के उसी कमरे में रुके जहां हर बार रुकते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें