क्या राहुल गांधी होंगे पीएम उम्मीदवार? तेजस्वी को सीएम बनाने की हुई थी डील? जानिए लालू यादव के खुलासे..

राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को गोपालगंज पहुंचे. मंगलवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी व बेटे तेज प्रताप यादव के साथ अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे. लालू यादव ने इंडिया गठबंधन और बिहार की सियासत पर होने वाली चर्चाओं को लेकर बड़ा बयान दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 22, 2023 11:47 AM

राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को अपने पैतृक जिला गोपालगंज पहुंचे. किडनी की समस्या से जूझ रहे लालू यादव कई सालों के बाद अपने गांव फुलवरिया पहुंचे हैं. गोपालगंज दौरे पर आए लालू यादव ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत की और कई अहम खुलासे किए. वहीं भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को हराने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन की रणनीति पर भी लालू यादव बोले..

इंडिया गठबंधन को लेकर बोले लालू

लालू यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर बताया कि अब अगली बैठक मुंबई में होने जा रही है. इसमें बहुत कुछ तय कर लिया जाएगा. अब समय काफी कम बचा है इसलिए सबकुछ अब तेजी से तय करना होगा. उन्होंने बताया कि संयोजक पद के लिए कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों के ग्रुप को मिलाकर उनका एक संजोयक होगा. ऐसे ही अन्य राज्यों के ग्रुप के एक-एक संयोजक होंगे.

तेजस्वी यादव के  सीएम बनने पर बोले

लालू यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की कोई डील जदयू के साथ नहीं हुई थी. ये सब गलत चर्चा होती है. हां ये सच है कि तेजस्वी यादव उपमुख्यंत्री हैं और लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में भी देखना चाहते हैं लेकिन ऐसी कोई जल्दबाजी नहीं है. जब लालू यादव से पूछा गया कि क्या ऐसी कोई डील हुई थी कि नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई डील नहीं हुई थी. दिल्ली हो या बिहार, नेतृत्व मायने रखता है.

क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे?

लालू यादव से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव मिलकर लड़ेगी. हमारा मकसद संविधान बचाना और देश बचाना है. चुनाव के बाद तय होगा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा. सभी की सहमति से सब तय होगा.

छह साल बाद अपने पैतृक गांव आए लालू

छह साल बाद अपने पैतृक गांव फुलवरिया आए. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का इंतजार पलकें बिछाये गांव-जवार के लोग कर रहे थे. गांव के लाल का भव्य स्वागत करने के लिए लोगों ने पूरी तैयारी की थी. राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सड़कों के सफाई कार्य और उनके घर का निरीक्षण किया था. उधर, भव्य स्वागत को लेकर नीतीश कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने भी अपनी तैयारी पूरी की थी. राजद सुप्रीमो की मां स्व मरछिया देवी की प्रतिमा तथा परिसर की साफ-सफाई करा फूलों से सजाया गया था. राजद सुप्रीमो के आने की सूचना पर गांव के लोगों में खासा उत्साह देखा गया. वहीं, गांव में प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की.

Next Article

Exit mobile version