CBI-ED की छापेमारी से नाराज लालू यादव दिल्ली में जमकर गरजे, बोले- ‘छापा-छापा मारेंगे… छाप देंगे आपको’

Lalu Yadav in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में लालू यादव CBI-ED पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जब भी कुछ करने के लिए उठते हैं. ये लोग (जांच एजेंसी) आ जाते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 7:07 PM

Lalu Yadav: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में लालू यादव कार्यकर्ताओं और जोश को देखकर काफी खुश नजर आए. लालू यादव पहले जैसे ही भाषण के लिए उठे, कार्यकर्तआओं के जोश व उमंग को देखकर उन्होंने शॉल को फेंक दिया. ऐसा लग रहा था कि मानो राजद प्रमुख के शरीर में नई गर्मी और वही पूराना जोश वापस लौट आया हो. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने बीजेपी और जांच एजेंसियों को आड़े हाथों लिया.

‘छापा…छापा मारेंगे… आपको छाप देंगे’

लालू यादव ने कहा कि ‘जब-जब हम लोग देश और बिहार की जनता की भलाई के लिए कुछ कार्य करने के उठते हैं. तब ई लोग (बीजेपी) ईडी और सीबीआई से छापा मरवा देता है. छापा छापा मारो…छापा से हमलोग डरने वाले हैं क्या? छापा…छापा मारेंगे… आपको छाप देंगे हमलोग’. राजद प्रमुख ने आगे कहा कि ‘जब भी कोई कार्य करना शुरू करते सीबीआई का फरमान आ जाता है. इस बार आपलोगों को छाप देंगे हमलोग’

लालू यादव को सुनकर लोटपोट हो गए लोग

बता दें कि राजद का यह कार्यक्रम दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित हुई. लालू यादव ने अपने भाषण के दौरान बीजेपी और जांच एजेंसियों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. सीबीआई और ईडी लालू यादव के निशाने पर रहे. भाषण के दौरान लालू ने हाथ की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा कि पहले इस तरह से छापा जाता था…अब देश की जनता ठीक इसी तरह से आपकी छपैया कर देगी’

पहले भी कई दफा लालू सीबीआई साध चुके हैं निशाना

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लालू यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, सीबीआई और ईडी पर हमला बोला हो. इससे पहले भी लालू खुले मंच से केंद्रीय जांच ऐजेंसियों को केंद्र सरकार का तोता बता चुके हैं. इससे पूर्व तेजस्वी ने भी जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए, सीबीआई पर गरीबों को तंग करने का आरोप लगाया था. बता दें कि हाल में ही सीबीआई ने नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में घिरे लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दायर की है. आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पटना में जमीनें लिखवा ली थी.

Next Article

Exit mobile version