राजद सुप्रीमो लालू यादव आज आ रहे हैं पटना, नीतीश कैबिनेट के विस्तार समारोह में होंगे शामिल
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना आ रहे हैं. राबड़ी आवास के सूत्रों का कहना है कि लालू 15 अगस्त को पटना आयेंगे. इधर, लालू यादव का पटना आना काफी ख़ास माना जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम मुहर आज लगनेवाली है.
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना आ रहे हैं. राबड़ी आवास के सूत्रों का कहना है कि लालू 15 अगस्त की शाम पटना आयेंगे. लालू यादव का पटना आना काफी ख़ास माना जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम मुहर आज लगनेवाली है. कहा जा रहा है कि लालू यादव के पटना आने के बाद मंत्रियों के नाम का भी खुलासा संभव है. लालू प्रसाद के पटना आने की खबर से परिवार के साथ-साथ पार्टी के नेताओं और समर्थकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है.
16 अगस्त को सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार
अब यह तय हो गया है कि लालू यादव पटना आकर नीतीश कैबिनेट के विस्तार समारोह में शामिल होंगे. लालू के पटना पहुंचने के बाद यानी 16 अगस्त को सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया जाएगा. बिहार के सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका बतायी जा रही है. भले ही वे अपनी बीमारी के कारण दिल्ली चले गये थे या राजनीति में एक्टिव नहीं दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने नयी सरकार की जमीन तैयार करने में मुख्य भूमिका निभायी है. लालू यादव स्वास्थ्य कारणों से इन दिनों दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर रह रहे हैं.
तेजस्वी ने की नीतीश कुमार से मुलाकात
उधर, दिल्ली से पटना लौटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इसके बाद, तेजस्वी ने राबड़ी आवास पर संभावित मंत्री बनाए जाने वाले आरजेडी के विधायकों को मिलने के लिए बुलाया था. इधर रविवार को ही एक अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार के आवास पर इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे.
आज लगेगी अंतिम मुहर
मीटिंग के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है. यह पूछने पर कि कौन-कौन लोग मंत्री बनाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि इस पर सोमवार को अंतिम मुहर लग जाएगी. महागठबंधन सरकार को सात पार्टियों का समर्थन हासिल है जिनमें आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, भाकपा (माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं. 243 सदस्यों वाले बिहार विधानसभा में महागठबंधन के 164 सदस्य हैं.