पुराने अंदाज में दिखे राजद सुप्रीमो लालू यादव, बोले- इस बार नहीं होगी भाजपा की वापसी
राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं हम, नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़ कर उसको हटाना है. इसबार उसका कहीं से भी वापसी नहीं होगा. यह तय है.
पटना. राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं हम, नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़ कर उसको हटाना है. इसबार उसका कहीं से भी वापसी नहीं होगा. यह तय है. एनडीए वाला मुंबई में बैठक कर रहा है, तो क्या होगा वहां बहुत लोग का बैठक होता रहता है. ये लोग इस बार कहीं से भी वापस नहीं आएगा.
इस बार उसकी हार तय है, वो इस बार वापसी नहीं कर रहा है
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि हम इस बार मुंबई नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं, मोदी का नरेटी पकड़ कर उसको कुर्सी से उतार देंगे उसके बाद ही कुछ करेंगे. इस बार उसकी हार तय है, वो इस बार वापसी नहीं कर रहा है. इस बार हमलोग जीतेंगे और मोदी को कुर्सी से हटाएंगे. अब वो लोग भी मुंबई में बैठक कर रहा है. उससे क्या होने वाला है, वहां तो बैठक होते रहता है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
लालू यादव फिलहाल अपने छोटे बेटे के साथ मुंबई रवाना
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरे चरण की बैठक मुंबई में होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार से सीएम नीतीश कुमार के साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव को मुंबई जाना है. लालू यादव फिलहाल अपने छोटे बेटे के साथ मुंबई रवाना हुए हैं. इसके पहले लालू ने अपने बयान के जरिए यह बता दिया है कि इस बार भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए उन्होंने अपनी तैयारी कर रही है.
बिहार ने देश देश को दिशा दिखाने का काम किया
तेजस्वी यादव ने कहा कि यही अगस्त का महीना है और इसी महीने में बिहार ने देश देश को दिशा दिखाने का काम किया था. हमलोगों ने ऐलान किया था कि बिहार में सरकार बनाने के बाद देशभर में सभी लोगों को गोलबंद करेंगे. ठीक अगस्त महीने में एक साल के भीतर दो बैठक भी हो गयी. अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. मुंबई में आयोजित विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए हमलोग जा रहे हैं. जनता पूरी तरीके से हमलोगों के गठबंधन के साथ खड़ी है.
जो होगा उसका जवाब वो कोर्ट को देंगे
तेजस्वी यादव को मानहानि केस में अहमदाबाद कोर्ट ने समन जारी किया है. तेजस्वी यादव को 22 सितंबर को अहमदाबाद कोर्ट में पेश होने को कहा गया है. अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह समन भेजा है. अहमदाबाद कोर्ट द्वारा भेजे गये समन पर तेजस्वी ने कहा कि यह सब लगातार होता ही रहता है. कौन सी बड़ी बात है जो होगा उसका जवाब वो कोर्ट को देंगे.
बीजेपी कभी नहीं चाहती कि बिहार में जातीय गणना हो
वहीं केंद्र सरकार द्वारा हलफनामा वापस लिये जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां तक एफिडेविट का मामला है बीजेपी के लोगों का असली चेहरा उजागर हो गया है. रातभर में एफिडेविट भी बदल दिया जाता है. इससे साफ नजर आता है कि बीजेपी डरी हुई है. बीजेपी कभी नहीं चाहती कि बिहार में जातीय गणना हो.
मुझे विपक्षी गठबंधन का संयोजक नहीं बनना है
इधर, नीतीश कुमार ने भी कहा है कि मुझे विपक्षी गठबंधन का संयोजक नहीं बनना है. संयोजक कोई और बनेगा. हमारी कोशिश सब को एक साथ लाने की है. मुंबई की बैठक से पहले लगातार इस बात की चर्चा हो रही थी कि इस बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा, मगर लालू यादव के बयान से स्पष्ट हो गया है कि नीतीश कुमार ने भले ही विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाई थी, मगर उनकी राह अभी भी आसान नहीं है.