14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘बेटी रोहिणी के का हाल बा…’ किडनी लगने के बाद लालू यादव का पहला संदेश भी जारी, जानें क्या कहा..

Lalu Yadav Health Update: राजद प्रमुख लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की एक किडनी अब लगा दी गयी है. लालू यादव और रोहिणी की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लगातार अपडेट की जा रही है. वहीं होश में आने के बाद लालू यादव ने पहले संदेश जारी किया है.

Lalu Yadav Health Update: राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को नया जीवन दिया. सोमवार को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में पहले बेटी का डोनर ऑपरेशन हुआ और इसके बाद उनकी किडनी लालू यादव को लगाया गया. लालू यादव और रोहिणी दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. दोनों की ताजा तस्वीरें भी जारी कर दी गयी है. वहीं लालू यादव ने ऑपरेशन के बाद अब अपना पहला संदेश भी वीडियो के जरिये जारी कर दिया है. जिसमें अपने स्वास्थ्य का हाल राजद सुप्रीमो बता रहे हैं.

किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा

लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी की एक किडनी लगा दी गयी. ऑपरेशन सफल रहा. ऑपरेशन के बाद सिंगापुर से जारी वीडियो में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया है कि राजद नेता का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा. लालू परिवार इस दौरान हर पल की अपडेट से लालू यादव के शुभचिंतकों को अवगत कराता रहा. मीसा भारती भी ट्वीट के जरिये जानकारी देती रहीं.

अब अच्छा फील कर रहे हैं- लालू यादव 

वहीं लालू प्रसाद यादव ने अब ऑपरेशन के बाद अपना पहला संदेश जारी किया है. वीडियो संदेश में लालू यादव ने कहा कि ‘ आप लोगों ने दुआ किया और हम अब अच्छा फील कर रहे हैं. लालू यादव ने हाथ हिलाकर सबका शुक्रिया अदा किया. अपने पिता का यह वीडियो राजद सांसद मीसा भारती ने शेयर किया है. उन्हें ट्वीट में लिखा कि ‘ आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है!’


आइसीयू में लालू यादव

बता दें कि लालू यादव को ऑपरेशन के बाद आइसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. ऑपरेशन के बाद राजद प्रमुख होश में जब आ गये तो बेहतर महसूस होने के बाद एक वीडियो के जरिये उन्होंने हाथ हिलाकर अपने चाहने वाले लोगों का आभार जताया.

Also Read: Bihar: हैंड ग्रेनेड बमों को खिलौना समझकर घर ले आया बच्चा, पिन निकालते ही फैलने लगा धुंआ और फिर…
रोहिणी के का हाल बा…

सोमवार को ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से सबसे पहले उनकी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने मुलाकात की. लालू ने होश में आते ही सबसे पहले रोहिणी की कुशलता के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा, रोहिणी के का हाल बा…ने पूछा, रोहिणी के का हाल बा.. बताते चलें कि रोहिणी भी अब बेहतर महसूस कर रही हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें