10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में लालू यादव के स्वस्थ होने के लिए एक पैर पर तपस्या कर रहा यह शख्स, रिहाई के लिए भी की थी पूजा

भागलपुर में राजद के एक नेता लालू यादव की सेहत के लिए शिव मंदिर में एक पैर पर खड़े होकर तपस्या कर रहा है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

भागलपुर/पीरपैंती: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की किडनी का ऑपरेशन पांच दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में किया जाएगा. यूं तो लालू यादव के देश-विदेश में कई चाहने वाले हैं. उन्हीं में से एक हैं राजद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महादेव टीकर निवासी रमेश प्रसाद रमण. अगर इनको लालू यादव का जबड़ा फैन कहा जाए, तो इसमें किसी तरह की अति नहीं होगी. दरअसल, लालू प्रसाद की सेहत के लिए रमेश प्रसाद रमण हठयोग से शिव आराधना में लिप्त हैं.

एक पैर पर खड़ा होकर कर रहे तपस्या

राजद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महादेव टीकर निवासी रमेश प्रसाद रमण राजद सुप्रीमो लालू यादव के सफल ऑपरेशन व शीघ्र स्वास्थ लाभ करने के लिए हठयोग से शिव आराधना में लिप्त हैं. उन्होंने उनके सिंगापुर जाने के पहले उनसे पटना में मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया था. वे एक स्थानीय शिव मंदिर में एक पैर पर खड़े होकर उनके ऑपरेशन के दिन तक आराधना करने का संकल्प पूरा कर रहे हैं. बता दें कि इसके पहले भी उनके जेल से रिहाई के लिए भी इस हठयोग का सहारा लिया था.

सिंगापुर में पांच दिसंबर को होगा ऑपरेशन

गौरतलब है कि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. अक्टूबर में वह इलाज के लिए सिंगापुर गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. इसके बाद सिंगापुर में रह रहीं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला किया था. इसको लेकर लालू यादव ट्रांसप्लांट के लिए बीते शुक्रवार को सिंगापुर रवाना हुए थे.

लालू प्रसाद की दूसरी बेटी कर रही किडनी डोनेट

किडनी डोनेट का फैसला लेने को लेकर लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर एक भावुक पोस्ट भी किया था. रोहिणी ने ट्वीट किया था- “मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं. मैं पापा के लिए कुछ भी कर सकता हूं. आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज उठाएं . एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें